पथराहा में चिकित्सा शिविर लगाकर किया स्वास्थ्य जांच



संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज प्रखंड के पथराहा पंचायत के मध्य विद्यालय पोसदाहा में सोमवार को बथनाहा स्थित आस्था अस्पताल के द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बाथनाहा आस्था हास्पिटल से आये डा. चंदन कुमार झा हड्डी जोड़ एवं नस रोग विशेषज्ञ, डा. श्रीराम यादव एमडी शिशु रोग विशेषज्ञ डा. अभिनव आनंद एवं आस्था अस्पताल के डायरेक्टर नागेश्वर यादव के द्वारा मुफ्त मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चिकित्सक के अलावे अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल थे। इस कार्यक्रम में पथराहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि, विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत सैकड़ों लोग शामिल थे। इस चिकित्सा शिविर में चार सौ मरीजों का मुफ्त में इलाज एवं जांच किया गया तथा दवाइयां दी गई। चिकित्सक डा.अभिनव आनंद ने बताया कि भारत नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र एवं नरपतगंज प्रखंड के विभिन्न जगहों पर शिविर लगाकर लोगों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच की जा रही है। आस्थ अस्पताल के द्वारा तैयार किये गए टीम के सदस्यों के साथ लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं। लोगों को कोरोना वायरस के खतरे से आगाह किया जा रहा है। चिकित्सक ने कहा कि जो भी लोग बीमार पड़ते हैं वे आस्था अस्पताल बथनाहा के द्वारा लगाए जा रहे शिविर में आए और मुफ्त में उन्हें इलाज किया जाएगा। शिविर के माध्यम से कई लोगों की जांच की जा रही है। कहा कि ऐसे मरीजों पर नजर बनाए हुए हैं ज्यादा सर्दी, जुकाम तथा खांसी बुखार वाली मरीजों को तुरंत हास्पिटल भेजा जा रहा है ताकि उसका फिर से जांच की जा सके। अस्पताल के डायरेक्टर नागेश्वर यादव ने कहा कि नरपतगंज की विभिन्न जगहों पर मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर एक माह तक लगेगा इसमें गरीब निस्सहाय लोगों की मुफ्त में इलाज एवं दवाइयां दी जाती है।

अन्य समाचार