बाइक की ठोकर से वृद्ध जख्मी

संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज (सुपौल)। एनएच 327 ई पर थाना क्षेत्र के बाजार स्थित बिस्कोमान के समीप अज्ञात बाइक की ठोकर से 70 वर्षीय वृद्ध जख्मी हो गए। घटना मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बरहकुरवा पंचायत के प्रतापपुर गांव निवासी 70 वर्षीय मोहम्मद मजीद खाद लेने पैदल बिस्कोमान जा रहे थे उसी क्रम में बिस्कोमान गोदाम के समीप एनएच 327 ई पर अज्ञात बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दिया। इस घटना में वृद्ध सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार जारी है।


----------------------------------------------
निधन पर शोक संवेदना
संसू,प्रतापगंज: बाजार निवासी समाजसेवी सुधीर बसैदार का सोमवार की रात निधन हो गया। वे लगभग 80 बर्ष के थे। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की सूचना फैलते ही उनके चाहने वालों की भीड़ उनके आवास पर उमड़ पड़ी। उनके पार्थिव शरीर पर लोगों ने फूल चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहीं उनके स्वजनों को दुख की इस घड़ी में ढ़ांढस बंधाया। उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मनीष छाजेड़, बौआ नांग, मनोबर आलम, उमेश गांधी, संतोष पंजियार, कुन्दन लहोटिया आदि ने गहरी संवेदना प्रकट की है।
-------------------------------------
मनोनयन पर हर्ष
संसू, प्रतापगंज: ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मृत्युंजय ठाकुर को सुपौल जिला के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष पद पर मनोनयन किए जाने से ग्रामीण चिकित्सकों में हर्ष का माहौल व्याप्त है। जिला अध्यक्ष के मनोनयन किए जाने को लेकर ग्रामीण चिकित्सक मनोज कुमार सिन्हा, राजेंद्र यादव, वीरेंद्र कुमार, महानंद भिडवार, विनोद शर्मा, मनोज वर्मा, गुलाब ठाकुर, निर्भय नाथ ठाकुर, दर्प नारायण यादव, रामकृष्ण मेहता, अंशु कुमारी, अन्नू कुमारी, मनीषा कुमारी, बबीता कुमारी, रानी कुमारी, नीतू झा, शिव कुमार आदि ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे जहां संगठन का विस्तार होगा वहीं संगठन को मजबूत करने की दिशा में बल मिलेगा।
-------------------------------------
शोक सभा का आयोजन
जासं, सुपौल: विधिज्ञ संघ सुपौल में उपाध्यक्ष मो. मुस्ताक अहमद की अध्यक्षता में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें अधिवक्ता नूतन प्रसाद के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई। सचिव सुधीर कुमार झा ने बताया कि वे अप्रैल 2002 में संघ की सदस्यता ग्रहण की थी। हृदयगति रुक जाने के कारण उनका निधन हो गया। उनकी आत्मा की शांति के लिए अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखा एवं ईश्वर से प्रार्थना की। शोकसभा में काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।

अन्य समाचार