ओमिक्रोन का खतरा बरकरार, विदेश से आने वाले की नहीं हो रही जांच

संवाद सहयोगी, लखीसराय : विश्व के विभिन्न देशों में कोरोना संक्रमण के नए रूप ओमिक्रोन के फैलने के बाद से जिले में विदेश से आने वाले लोगों का सिलसिला जारी है। परंतु विदेश से आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच कराने को ले विभाग उदासीन है। कुछ लोग विदेश से आने के बाद बिना कोरोना की जांच कराए विगत पंद्रह दिनों से लखीसराय में अन्य लोगों के साथ घुल-मिलकर रह रहे हैं। कुछ लोग लखीसराय पहुंचकर कोरोना की जांच कराने से बचने के लिए अपना मोबाइल तक स्विच आफ रखकर ठिकाना बदलकर रह रहे हैं। ऐसी स्थिति में लखीसराय में ओमिक्रोन के प्रवेश करने से इंकार नहीं किया जा सकता है। अबतक जिले में 85 लोग विदेश से आ चुके हैं। इसमें से स्वास्थ्य विभाग द्वारा 72 लोग एवं उनके संपर्क में आने वाले लोगों का ही कोरोना की जांच की है। विदेश से आने वाले 13 लोग एवं उनके संपर्क में आने वाले लोगों की कोरोना की जांच नहीं कराई जा सकी है। जबकि पंद्रह दिन पूर्व विदेश से आए एक व्यक्ति का पता लगाने में स्वास्थ्य विभाग अब तक विफल है। वहीं एक व्यक्ति ने कोरोना की जांच कराने से साफ इंकार करते हुए मेडिकल टीम के सदस्यों को भगा दिया है। वैसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा विदेश से लखीसराय जिला में आने वाले लोगों के कोरोना की जांच कराने की व्यवस्था कराने का दावा किया जा रहा है परंतु जमीनी तौर पर ऐसा नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में विदेश से आने वाले एक भी व्यक्ति के ओमिक्रोन संक्रमित होने की स्थिति में उनके संपर्क में आने वाले कई लोग इसकी चपेट में आ जाएंगे। ऐसी स्थिति में लखीसराय में ओमिक्रोन विकराल रूप ले सकता है। जिला महामारी पदाधिकारी डा. जूली कुमारी ने बताया कि विदेश से लखीसराय में प्रवेश करने वाले लोगों की कोरोना जांच करने को ले स्वास्थ्य विभाग तत्पर है। परंतु विदेश से आने वाले कुछ लोग कोरोना जांच कराने के लिए तैयार नहीं होते हैं। कुछ लोग अपना पता बदलकर मोबाइल तक स्विच आफ कर लेते हैं। इस कारण ऐसे लोगों की कोरोना जांच नहीं हो पाती है जो चिता का विषय है।


अन्य समाचार