कार व स्कूटी के की टक्कर में स्कूटी चालक की मौत

संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज): बहादुरगंज स्थित एनएच 327 ई स्थित आजाद चौक समीप मंगलवार को करीब साढ़े छ: बजे कार व स्कूटी के आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें स्कूटी चालक नगर पंचायत बहादुरगंज वार्ड संख्या 13 सरण्डा निवासी मु. आरीफ पिता स्व. हबीब की दर्दनाक मौत हो गई। उधर सूचना मिलते ही बहादुरगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव सहित दुर्घटना में चकनाचूर स्कूटी व कार को जब्त कर लिया।

जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंच कर शव को देखकर रो रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार बहादुरगंज नगर पंचायत वार्ड संख्या 13 सरण्डा निवासी मृतक मो आरीफ किसी काम से एलआरपी चौक से महादेव दिधी की ओर जा रहा था। वहीं अररिया से एक तेज रफ्तार कार बहादुरगंज एलआरपी की ओर जा रहा था। इसी दौरान आजाद चौक समीप कार व स्कूटी के आमने सामने टक्कर से मौके पर ही स्कूटी सवार की मौत हो गई। जहां दुर्घटना का आभास होते ही आजाद चौक से दुकानदार व आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार से जा रही कार की तेज व चकाचौंध रोशनी से स्कूटी चालक का संतुलन बिगड गया होगा जिसके कारण शायद यह दर्दनाक घटना हो गई। उधर बहादुरगंज पुलिस शव को जब्त कर कानूनी प्रक्रिया पूरा करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु किशनगंज भेजने की तैयारी में जुटी हुई है। -------- कार व स्कूटी के की टक्कर में स्कूटी चालक की मौत

संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज): बहादुरगंज स्थित एनएच 327 ई स्थित आजाद चौक समीप मंगलवार को करीब साढ़े छ: बजे कार व स्कूटी के आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें स्कूटी चालक नगर पंचायत बहादुरगंज वार्ड संख्या 13 सरण्डा निवासी मु. आरीफ पिता स्व. हबीब की दर्दनाक मौत हो गई। उधर सूचना मिलते ही बहादुरगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव सहित दुर्घटना में चकनाचूर स्कूटी व कार को जब्त कर लिया।
जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंच कर शव को देखकर रो रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार बहादुरगंज नगर पंचायत वार्ड संख्या 13 सरण्डा निवासी मृतक मो आरीफ किसी काम से एलआरपी चौक से महादेव दिधी की ओर जा रहा था। वहीं अररिया से एक तेज रफ्तार कार बहादुरगंज एलआरपी की ओर जा रहा था। इसी दौरान आजाद चौक समीप कार व स्कूटी के आमने सामने टक्कर से मौके पर ही स्कूटी सवार की मौत हो गई। जहां दुर्घटना का आभास होते ही आजाद चौक से दुकानदार व आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार से जा रही कार की तेज व चकाचौंध रोशनी से स्कूटी चालक का संतुलन बिगड गया होगा जिसके कारण शायद यह दर्दनाक घटना हो गई। उधर बहादुरगंज पुलिस शव को जब्त कर कानूनी प्रक्रिया पूरा करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु किशनगंज भेजने की तैयारी में जुटी हुई है।

अन्य समाचार