नियोजन रद करने की साजिश का पर्दाफाश

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज प्रखंड के नवाबगंज पंचायत अंतर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय चैनपुर के प्रधान शिक्षक आलोक कुमार का नियोजन रद करने की साजिश का मामला उजागर किया है। नवाबगंज पंचायत के पंचायत सचिव रामदेव प्रसाद मंडल ने अनुशंसा एवं सेवा समाप्त संबंधी पत्रांक 5 एवं 6 को निरस्त कर दिया है। पंचायत सचिव ने बताया की डा. अरविद कुमार राय ने डरा धमका कर जबरन उक्त दोनों पत्र पर हस्ताक्षर करा लिया। मुझे पढ़ने भी नहीं दिया। मेरे द्वारा स्थानीय थाना में इसकी सूचना दी गई है एवं शपथ पत्र सभी कार्यालयों में दिया गया है। अररिया डीपीओ स्थापना को प्रेषित पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षक आलोक कुमार को भी दी गई है। इस संबंध में शिक्षक आलोक कुमार ने बताया कि मुझे दिनांक 17दिसंबर 21 को पंचायत सचिव का एक पत्र मिला जिसमें पत्रांक 5 एवं 6 को निरस्त करने की बात कहीं गई थी। पुन: दिनांक 18 दिसंबर 2021 को निबंधित डाक से दो पत्र पत्रांक 6 दिनांक 13. 12. 21 (पंचायत सचिव) एवं ज्ञापांक 1143 दिनांक 29. 11.20 21 (डीपीओ स्थापना) की प्रतिलिपि प्राप्त हुआ। सभी पत्रों को पढ़ने के बाद गहरी साजिश की जानकारी मिली। डीपीओ स्थापना के जिस पत्र पर कार्रवाई होनी थी उस की प्रतिलिपि कार्रवाई होने के बाद 16. 12.2021 को पोस्ट करना गहरी साजिश को दर्शाता है। साथ ही आलोक कुमार ने यह भी कहा कि जब तीन शिक्षकों का नियोजन एवं पुनर्नियोजन एक साथ हुआ तो एक अवैध दो वैद्य कैसे हो सकता है। उन्होंने दिनांक 20. 12. 2021 को स्थापना डीपीओ अररिया को आवेदन देकर मांग की है कि जिस तरह मध्य विद्यालय नवाबगंज के शिक्षक मु. अनवर हुसैन एवं कन्या प्राथमिक विद्यालय नवाबगंज की शिक्षिका कंचन देवी का वेतन भुगतान किया जा रहा है उसी प्रकार मुझे भी वेतन दिया जाए।


अन्य समाचार