19 वर्षों के बाद हुआ विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन

संवाद सूत्र, चौथम (खगड़िया)। शिवाधीन महावीर इंटर विद्यालय चौथम में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया। इस मौके पर स्थानीय विधायक पन्नालाल सिंह पटेल की अध्यक्षता में विद्यालय शिक्षा समिति का गठन किया गया। बता दें कि इस विद्यालय में 19 वर्षों के बाद विद्यालय शिक्षा समिति का गठन किया गया है। हालांकि बीते 19 वर्षों के बीच शिक्षा समिति के गठन करने के प्रयास भी किए गए थे, लेकिन हंगामे आदि को लेकर गठन नहीं हो पाया। मंगलवार को सर्वसम्मति से सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष स्थानीय विधायक के अलावा सचिव विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जय कुमार यादव बने। जबकि वरीय शिक्षक आशीष कुमार सिंह, भूमिदाता इंद्र मोहन सिंह उर्फ चुन्नू बाबू, शिक्षाविद ललन कुमार सिंह, अनुसूचित जाति कोटा से आरती कुमारी का चयन किया गया है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विद्यालय के खाते में जमा विकास मद की राशि से शौचालय व विद्यालय के पिछले भाग में चारदीवारी का निर्माण किया जाएगा। प्रधानाध्यापक पर बिफरे विधायक

चौथम में पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण 24 से यह भी पढ़ें
शिवाधीन महावीर इंटर विद्यालय चौथम में चारदीवारी का निर्माण विधायक फंड से किया जाएगा। उक्त बातें मंगलवार को विद्यालय निरीक्षण के बाद बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने कही। उन्होंने कहा कि जल्द ही 15 लाख की लागत से चारदीवारी का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर डीइओ कृष्ण मोहन ठाकुर, बीडीओ उषा कुमारी व बीइओ अरविद कुमार मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान शौचालय के बाहर गंदगी व बांस देखकर विधायक प्रधानाध्यापक पर बिफर पड़े। विधायक ने प्रधानाध्यापक जय कुमार यादव की जमकर क्लास लगाई। डीइओ ने भी कहा कि यह घोर लापरवाही है। इस मौके पर स्थानीय अंकित कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार