कार्यशाला में टीकाकरण अभियान को गति देने बल

संवाद सूत्र, चकाई (जमुई): प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में पिरामल स्वास्थ्य द्वारा कोविड-19 टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गाशंकर ने की। कार्यशाला में स्थानीय आदिवासी नेता, धर्मगुरु व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

कार्यशाला में मुख्यत: कोविड-19 टीकाकरण को चकाई प्रखंड में शत-प्रतिशत पूरा करने पर चर्चा की गई। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गाशंकर ने कहा कि लगातार डोर टू डोर टीकाकरण अभियान स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहा है। बावजूद टीकाकरण में चकाई प्रखंड पीछे है जिसे आगे करने की जिम्मेदारी यहां के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कर्मियों की है। कहा कि कोरोना को मात देने के लिए टीकाकरण ही एक सरल हथियार है। जिससे इस महामारी को हराकर अपने समाज एवं प्रखंड को सुरक्षित कर स्वस्थ बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर हाल में सभी लोगों को कोविड-19 का टीका लगना है। इसके लिए स्थानीय आदिवासी नेता, धर्मगुरु, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को विशेष रुप से पहल करने की आवश्यकता है ताकि लोग जागरूक होकर कोरोना का टीका ले सकें। इस मौके पर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. बीके राय ने कहा कि कोरोना टीका को लेकर लगातार महा अभियान चलाया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति टीका लेने से वंचित नहीं रहे इसी के लिए सरकार द्वारा डोर टू डोर अभियान चला कर टीका दिया जा रहा है। बावजूद कुछ लोग जागरूकता के अभाव में अभी भी टीका लेने से घबराते हैं। ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग तो प्रयास कर ही रही है। इस मौके पर पिरामल स्वास्थ्य क्षेत्रीय प्रोग्राम मैनेजर रवि रंजन ने कहा कि टीकाकरण अभियान के दौरान पहाड़ी जंगली क्षेत्रों में लोग टीका नहीं लेना चाहते हैं। जिन्हें जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार, पिरामल स्वास्थ्य के जिला प्रोग्राम मैनेजर माधुरी कुमारी, रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डा उमेश कुमार शर्मा, अस्पताल प्रबंधक उपेंद्र चौधरी, आशा प्रबंधक सुनील प्रसाद, विशाखा कुमारी, मीरा कुमारी, भारती सिंह, संतोष विश्कर्मा, रामचन्द्र साह सहित अन्य प्रखंड कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, आदिवासी नेता व धर्मगुरु मौजूद थे।

अन्य समाचार