चापाकल में जहर गिरा देने का मामला

संवाद सूत्र, प्रतापगंज (सुपौल): प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर उत्तर पंचायत वार्ड नंबर 13 स्थित हराबाध टोला में शरारती तत्वों द्वारा चापाकल में जहर गिराने की घटना प्रकाश में आई है। घटना की भनक बुधवार की सुबह गृहस्वामी शालीग्राम यादव को उस वक्त लगी जब वे सुबह चापाकल से पानी निकाल कर मुंह-हाथ धो रहे थे। उन्होंने देखा कि पानी भी पीला सा दिख रहा है और उससे एक अजीब सी दुर्गंध आ रही है। पहले तो उन्होंने इस ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन चापाकल को कुछ देर चलाते रहने के बाद भी जब पानी से दुर्गंध आती ही रही तो उन्होंने आसपास के लोगों को भी इसकी सूचना दी। सूचना सुनते ही लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों के समझ में भी नहीं आ रही थी कि आखिर चापाकल में ऐसा क्या हो गया है। चापाकल को चलाते रहने के क्रम में अचानक से कुछ-कुछ टुकड़े को गिरते देखा गया। पहले तो लोगों को लगा कि शायद कोई बच्चा मकई की रोटी या फिर कुछ डाल दिया होगा। लेकिन गौर से देखने पर पता चला कि ये रोटी का टुकड़ा नहीं है बल्कि फसल से खर-पतवार को सुखाने वाला बान्ड नामक केमिकल है। जो आजकल किसान अपने-अपने खेतों में डालने में उपयोग करते हैं। जो काफी जहरीला होता है। गिरते टुकड़े व दुर्गंध को पहचानते ही सबके होश उड़ गए। शरारती तत्वों के इस हरकत से टोले के लोग भयभीत होने के साथ क्षुब्ध हो गए। गृहस्वामी ने इसकी सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ थाना को भी दी। सूचना पाकर मुखिया प्रताप बिराजी व थाना की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच उक्त टोला के लोगों को जागरुक रहने की जरुरत को दर्शाते हुए शरारती तत्वों के द्वारा की गई इस घटना पर क्षोभ प्रकट किया। वहीं पहुंचे लोगों ने कहा कि ये तो महज संयोग था कि चापाकल का उपयोग बच्चों ने नहीं किया वरना बड़ी घटना घटित हो सकती थी।


अन्य समाचार