जिला परिषद अध्यक्ष चुनाव में भाजपा-जदयू आमने-सामने

समस्तीपुर। यूं तो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बिना किसी दलीय आधार पर ही संपन्न हो गया। विभिन्न दलों के पदधारकों ने बिना पार्टी का नाम लिए ही अपनी विजय पताका लहरा दी। असली खेल जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए हो रहा है। कही दल का हवाला है तो कही पैसे का। कुछ ऐसी ही स्थिति प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख पद के लिए हो रहे चुनाव को लेकर है। यहां पांच लाख से दस लाख और एक स्कार्पियों तक की बोली लग रही है। कुछ सेट हो चुके हैं तो कुछ को सेट करने की कोशिश जारी है। कई जिला पार्षद व पंचायत समिति सदस्य अंडरग्राउंड भी हो चुके हैं। जो लोग सेट नहीं हुए हैं वे समय के साथ खुलते जा रहे हैं। इसमें कई ऐसे भी है जो अपनी निष्ठा को बरकरार रख रहे हैं। प्रेमलता व खुशबू कुमारी होगी आमने-सामने जिला परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आरंभिक दौर में वैसे तो कई प्रत्याशी चर्चा में थे लेकिन समय गुजरने के साथ-साथ अब जिले में दो प्रत्याशी सर्वाधिक चर्चित हैं। इसमें एक निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता तो दूसरी कल्याणपुर क्षेत्र की खुशबू कुमारी। दोनों ही गुट हर स्तर पर जोर आजमाइश में लगा है। कहने को प्रेमलता और उनके पति जहां जनता दल के पदधारक हैं तो खुशबू कुमारी के देवर भाजपा के पदधारक हैं। दोनों ही पार्टियों ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा सार्वजनिक नहीं की है बावजूद इस चुनावी प्रतिद्वंदिता में एनडीए के ही दोनों घटक आमने-सामने हैं। दोनों गुट की ओर से उपाध्यक्ष पद के लिए भी करीब-करीब नामों पर सहमति बन रही है। उपाध्यक्ष पद के लिए श्वेता यादव, संजय त्रिवेदी समेत कई नाम चर्चा में शामिल है। महागठबंधन की ओर से पत्ता नहीं खोला गया है लेकिन जिला सहकारिता बैंक के चेयरमैन विनोद राय की पत्नी भी इस रेस में शामिल बतायी जा रही हैं। सबसे अहम यह कि एनडीए के दोनों घटक दल के अध्यक्ष अभी तक खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं। कोट वन अभी तक पार्टी कोर कमेटी की बैठक नहीं हुई है। दो दिनों के अंदर बैठक कर इसपर विचार होगा। इसके बाद यदि संभव हुआ तो एनडीए की बैठक होगी। तभी इसका निर्णय लिया जाएगा।


उपेंद्र कुशवाहा
जिलाध्यक्ष, भाजपा कोट टू जिला परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद को लेकर होने वाले चुनाव को लेकर जिला पार्टी की नजर हरेक गतिविधि पर नजर है। सही समय पर जल्द अपने प्रमुख साथियों के साथ बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।
अश्वमेघ देवी
जदयू जिलाध्यक्ष

अन्य समाचार