गणित प्रतिभा खोज परीक्षा लेवल तीन में चकाई की छात्राएं रही अव्वल

फोटो- 21 जमुई- 16

सफलता
-प्लस टू परियोजना बालिका हाईस्कूल की छात्राएं प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर
-प्रथम को पटना और द्वितीय व तृतीय को जमुई में किया गया सम्मानित
संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई): गणित प्रतिभा खोज परीक्षा के लेवल तीन में प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू परियोजना बालिका हाईस्कूल की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। लेवल तीन की परीक्षा में इस हाईस्कूल की ही छात्राओं ने परचम लहराते हुए जिले में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग द्वारा निवास रामानुज गणित प्रतिभा खोज परीक्षा के तहत 19 दिसंबर को राज्यभर में आनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था। जारी रिजल्ट में प्लस टू प्रोजेक्ट हाईस्कूल की छात्रा स्नेहा कुमारी जिले में प्रथम, जबकि सेजल कुमारी एवं संध्याश्री ने क्रमश: दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रों की इस सफलता पर उनके स्वजनों के स्कूल के शिक्षक काफी खुश है। प्रोजेक्ट बालिका हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार ने इन छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को शुभकामना देते हुए कहा कि बच्चियों की इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि जिले के सुदूर चकाई प्रखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि गणित में विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने एवं शोध को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा में अव्वल आई छात्राओं को गणित दिवस के मौके पर जमुई इंजीनियरिग कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में इंजीनियरिग कालेज के प्राचार्य डा. विमल कुमार एवं डीपीओ शिवकुमार शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से जिले में द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्राएं क्रमश: सेजल कुमारी को 700 रुपये एवं संध्याश्री को 500 रुपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जबकि जिला टापर स्नेहा कुमारी को पटना के तारा मंडल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीपीओ सीमा कुमारी, अभिभावक संतोष केशरी, पवन केशरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
कार्यशाला में टीकाकरण अभियान को गति देने बल यह भी पढ़ें

अन्य समाचार