नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का 24 से 30 दिसंबर तक होगा शपथ

संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज) : पोठिया प्रखंड में सभी 22 पंचायतों के नवनिर्वाचित मुखिया, सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य तथा ग्राम कचहरी के पंच के लिए शपथ ग्रहण की तिथि की अधिसूचना जारी होने के बाद अब सभी अटकलों पर विराम लग गया है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय से शपथ ग्रहण को लेकर सूचना जारी होने के साथ ही अब प्रखंड क्षेत्र में उपमुखिया एवं उप सरपंच के लिए राजनीतिक सरगर्मी भी काफी तेज हो गई है।

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी निश्चल प्रेम के द्वारा जारी शपथ ग्रहण अधिसूचना के मुताबिक पोठिया प्रखंड के सभी 22 पंचायतों के नवनिर्वाचित 22 मुखिया, 22 सरपंच, 305 ग्राम कचहरी पंच तथा 305 वार्ड सदस्यों को 24 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच प्रखंड परिसर के सभा कक्ष में अलग-अलग पंचायतों के लिए निर्धारित तिथि के अनुसार शपथ ग्रहण सहित नशामुक्ति का शपथ ग्रहण तथा उपमुखिया व उप सरपंच का निर्वाचन प्रक्रिया पूरा किया जाएगा। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी निश्चल प्रेम के द्वारा जारी सूची के अनुसार प्रथम दिन शुक्रवार 24 दिसंबर को डूबानोची, फाला मिर्जापुर, वहीं 27 दिसंबर सोमवार को गोरूखाल, कुसियारी, कस्वाकलियागंज, बुढ़नई तथा सारोगोड़ा को शामिल किया गया है। इस प्रकार 28 दिसंबर मंगलवार को बुधरा, नवकट्टा, टिपीझारी, उदगारा तथा भोटाथाना तो 29 दिसंबर बुधवार को छत्तरगाछ, शीतलपुर, कोल्था, रायपुर तथा पहाड़कट्टा जबकि अंतिम दिन 30 दिसंबर गुरुवार को पनासी, जहांगीरपुर, पोरलाबाड़ी तथा दामलबाड़ी के नवनिर्वाचित मुखिया, ग्राम कचहरी सरपंच, पंच तथा वार्ड सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। पश्चात उप मुखिया व उप सरपंच का निर्वाचन प्रक्रिया भी पूरा किया जाएगा। निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी निश्चल प्रेम ने बताया कि सभी 22 पंचायतों के ग्राम पंचायत व ग्राम कचहरी के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को सूचना देकर निर्धारित तिथि व समय पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। ताकि सभी मुखिया, वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी के सरपंच व पंच पद पर नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाने के साथ साथ उप मुखिया तथा उप सरपंच के लिए निर्वाचन प्रक्रिया को भी पूरा किया जा सके।
लूट और तस्करी का सोना खरीदने मामले में सोनारपट्टी पूर्व से है बदनाम यह भी पढ़ें

अन्य समाचार