26 दिसंबर को अररिया में नौ केंद्रों पर होगी अवर निरीक्षक की परीक्षा



जागरण संवाददाता, अररिया: जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार बुधवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें 26 दिसंबर को होने वाली बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की पुलिस अवर निरीक्षक एवं प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी) पद के लिए संयुक्त (प्रारंभिक) लिखित परीक्षा की समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि आयोग के दिशा निर्देश में परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना सुनिश्चित करें। परीक्षा की तैयारी के संबंध में बैठक के दौरान संबंधित पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि दिनांक 26 दिसंबर को दो पाली में परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित है। प्रथम पाली 10 बजे पूर्वाहन से 12:00 बजे मध्याह्न तक तथा द्वितीय पाली 2:30 बजे अपराह्न से 4:30 बजे अपराह्न तक निर्धारित है। प्रथम पाली हेतु अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग टाइम 8:30 बजे पूर्वाहन तथा द्वितीय पाली के अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग टाइम 1:00 अपराह्न निर्धारित की गई है। परीक्षा को लेकर कुल 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों की कुल संख्या 7175 है। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, पुलिस पदाधिकारी एवं केंद्र अधीक्षक का दायित्व होगा कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश होने के पूर्व सभी अभ्यर्थियों का फ्रिस्किग पूर्णरूपेण करना सुनिश्चित करेंगे। फ्रिस्किग के दौरान यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी प्रकार की लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाइड रूल, केलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी, पामटाप, पीडीए या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश ना करें। इसी प्रकार छात्राओं के फ्रिस्किग महिला पुलिस बल द्वारा किया जाएगा। निर्देशित किया गया है की परीक्षा तिथि को कोषागार से गोपनीय सामग्री की निकासी एवं जमा करने की प्रक्रिया का वीडियोग्राफी कराया जाए तथा इसी प्रकार परीक्षा केंद्र पर केंद्र अधीक्षक द्वारा वीडियोग्राफी की व्यवस्था की सुनिश्चित की जाये। परीक्षा केंद्र पर आयोग द्वारा प्रत्येक अभ्यर्थी के फोटोग्राफी की व्यवस्था की गई है, फोटो लेने एवं वीडियोग्राफी के क्रम में अभ्यर्थी अपना मास्क हटाकर फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराएंगे। जो अभ्यर्थी अपनी फोटोग्राफी नहीं कराएंगे उनकी पात्रता रद्द कर दी जाएगी। जिला पदाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को लेकर पर्याप्त संख्या में जोनल दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा सहायक संयोजक के रुप में अनिल कुमार ठाकुर, अपर समाहर्ता, अररिया एवं परीक्षा केंद्र पर संसाधन की व्यवस्था हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया को नामित किया गया है। बैठक में अपर समाहर्ता अनिल कुमार ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, अपर अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी केंद्राधीक्षक एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
अलिवदा 2021: कोरोना ने ले डूबा बच्चों की शिक्षा, नए साल के आमद से बढ़ी उम्मीदें यह भी पढ़ें

अन्य समाचार