गणित मेला में बच्चों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शनी से लोगो का मन मोहा



संवाद सूत्र, फारबिसगंज(अररिया): फारबिसगंज के प्रोफेसर कालोनी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में बुधवार को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर गणित मेले का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष रमेंद्र पाण्डेय, कोषाध्यक्ष शिव नारायण दास भानु, सचिव उमानंद साह , प्रधानाचार्य संजय कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर मेला का उद्घाटन किया। गणित मेले में विभिन्न कक्षा के बच्चों के द्वारा चार्ट मॉडल के माध्यम से गणित के विविध सूत्र और तकनीक प्रदर्शित किए गए। गणित मेला में विद्यालय के भैया-बहनों ने उत्कृष्ट मॉडल की प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडली के सदस्यों ने उत्कृष्ट मॉडल के लिए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। गणित मेला में आर्यन चौधरी को प्रथम, हर्ष राज के मॉडल को दूसरा जबकि लक्ष्मी कुमारी के गणितीय मॉडल को तीसरा पुरस्कार प्रदान किया गया। गणित मेला और महान गणितज्ञ रामानुजन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि शिव नारायण दास भानु ने कहा कि रामानुजन आधुनिक काल के महानतम गणित विचारकों में शुमार किए जाते है। गणित में इनके अछ्वुत अविष्कार ने भारत को अतुलनीय गौरव प्रदान किया। प्रधानाचार्य संजय कुमार झा ने कहा कि रामानुजन को गणित में कोई विशेष प्रशिक्षण नहीं मिला था बावजूद इसके उन्होंने विश्लेषण एवं संख्या सिद्धांत के चित्र में अहम योगदान किया है। इस मौके पर मीडिया प्रभारी आचार्य अजय कुमार राय, संतोष कुमार दास,अरविद कुमार दास, अनिल कुमार,विनोद कुमार राय,माला देवी,शबनम देवी, रिया कुमारी पांडे, मोनिका कुमारी, धीरज कुमार, प्रिया कुमारी आदि दर्जनों अभिभावक समेत विद्यालय परिवार के सदस्य आदि मौजूद थे।
अलिवदा 2021: कोरोना ने ले डूबा बच्चों की शिक्षा, नए साल के आमद से बढ़ी उम्मीदें यह भी पढ़ें

अन्य समाचार