सूर्यगढ़ा में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का आज से होगा शपथ ग्रहण

संसू., सूर्यगढ़ा (लखीसराय) : प्रखंड कार्यालय के अंबेडकर सभागार में पंचायत निकायों व ग्राम कचहरी के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण एवं उप मुखिया एवं उप सरपंच का निर्वाचन कार्य शुक्रवार से शुरू होगा। जबकि लखीसराय के अनुमंडल कार्यालय में प्रखंड क्षेत्र के नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य का शपथ ग्रहण व प्रमुख उप प्रमुख का शपथ ग्रहण तीन जनवरी 2022 को होगा। इधर शपथ ग्रहण व निर्वाचन की तिथि घोषित होने से पूर्व से ही प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख, उप मुखिया तथा उप सरपंच बनने बनाने को ले विभिन्न पंचायतों में सरगर्मी तेज है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डा. अखिलेश कुमार ने बताया कि नव निर्वाचित मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच व पंच पद के लिए 24 दिसंबर से चार जनवरी तक शपथ दिलाई जाएगी। बीडीओ ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर चार जनवरी तक निकायों व ग्राम कचहरी के पदों पर निर्वाचित प्रतिनिधियों मुखिया, वार्ड सदस्य सरपंच व पंच पदों के साथ उप मुखिया उपसरपंच का भी निर्वाचन करवाया जाएगा। जबकि प्रखंड की कुल 24 पंचायतों के 33 नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को तीन जनवरी को शपथ ग्रहण व प्रमुख एवं उपप्रमुख का निर्वाचन अनुमंडलाधिकारी की देखरेख लखीसराय में होगा।


----
किस-किस तिथि को किस पंचायत का होगा शपथ ग्रहण
24 दिसंबर को रामपुर,अवगिल रामपुर एवं कसवा।
27 दिसंबर को ताजपुर, महेशपुर एवं अलीनगर।
28 दिसंबर को वंशीपुर, घोसैठ एवं चंदनपुरा।
29 दिसंबर को मोहमदपुर, खावा राजपुर एवं लोशघानी।
30 दिसंबर को चौरा राजपुर, किरणपुर एवं सलेमपुर पूर्वी।
31 दिसंबर को कवादपुर, बरियारपुर एवं मदनपुर।
तीन जनवरी को अमरपुर, बुधौलीबनकर एवं अरमा।
चार जनवरी को श्री किसुन, उरैन एवं टोरलपुर पंचायत।

अन्य समाचार