दारोगा भर्ती परीक्षा 26 को, डीएम ने की बैठक

संवाद सहयोगी, जमुई: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक एवं प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी) के पद पर भर्ती के लिए 26 दिसंबर को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। जानकारी देते हुए जिलाधकारी ने बताया कि उक्त पद के लिए संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर को प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली में दिन के 2:30 बजे से संध्या 4:30 बजे तक किया जाएगा। उक्त परीक्षा को लेकर केकेएम कालेज जमुई, एसएई कालेज जमुई, एसपीएस महिला कालेज जमुई, प्लस टू हाई स्कूल जमुई बाजार, प्लस टू एसएस ग‌र्ल्स हाई स्कूल थाना चौक जमुई, प्लस टू हाई स्कूल खैरा, प्लस टू प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाई स्कूल खैरा, डीएवी पब्लिक स्कूल मनिअड्डा जमुई, आवासीय रामकृष्ण स्कूल कृष्णापट्टी जमुई, टीआर नारायण हेरिटेज स्कूल सिकंदरा रोड जमुई समेत कुल दस परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन सभी परीक्षा केंद्रों पर 5086 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सभी केंद्र अधीक्षकों को कोविड अनुकूल व्यवहार का अनुपालन करने का निर्देश दिया। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को मोबाइल, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी, पाम टॉप एवं अन्य किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाना बिल्कुल ही वर्जित है। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा संपादन में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी कदाचार मुक्त परीक्षा के संपादन में अव्यवस्था उत्पन्न करने वाले तत्वों के साथ सख्ती से निपटना सुनिश्चित करें। मौके पर दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे।

दारोगा भर्ती परीक्षा 26 को, डीएम ने की बैठक यह भी पढ़ें

अन्य समाचार