लूटी गई स्कूटी व चार मोबाइल फोन बरामद, पांच गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पूर्णिया : केनगर एवं खजांची हाट थाना क्षेत्र में लूट की घटी दो अलग-अलग घटनाओं का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। पुलिस ने दोनों घटनाओं में लूटी गई स्कूटी के साथ चार मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। साथ ही पुलिस ने घटना में संलिप्त पांच अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उक्त बाइक भी जब्त कर ली है, जिसका उपयोग घटना को अंजाम देने में किया गया था।

पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने बताया कि 18 दिसंबर की रात्रि खजांची हाट थाना क्षेत्र के बीबीगंज पुल के समीप चार बाइक सवार अपराधियों ने तीन युवकों से हथियार का भय दिखाकर पचपन सौ रुपये व दो मोबाइल लूट लिया था। इस संबंध में पीड़ित के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इधर 19 दिसंबर की अल सुबह केनगर थाना क्षेत्र के बाघमारा बांध के समीप चार अज्ञात अपराधियों ने स्कूटी सवार एक व्यक्ति को रोककर दोनों का मोबाइल लूट लिया था। इस पर पीड़ित एक अन्य साथी के साथ अपराधियों की खोजबीन करने लगा। इस पर हवाई अड्डा के समीप संबंधित अपराधियों ने ही पीड़ित व उसके साथी के साथ मारपीट करते हुए स्कूटी के साथ उसके साथी का मोबाइल भी लूट लिया था। इन दोनों वारदात को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज की अगुवाई में विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम में खजांची हाट थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, केनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद, पुअनि रंजीत कुमार महतो, पुअनि नीरज कुमार, पुअनि हृदयानंद, तकनीकी शाखा प्रभारी पुअनि पंकज आनंद, सिपाही सरोज कुमार, सिपाही रोहित कुमार व तकनीकी शाखा के अन्य कर्मी शामिल थे। टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त सभी अपराधियों को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर लूटी गई स्कूटी व चारो मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपितों में सदर थाना क्षेत्र के जनता चौक, गुमटी नंबर तीन निवासी सोहित उरांव उर्फ कददू, सदर थाना क्षेत्र के खैरुगंज वार्ड नंबर 31 निवासी छोटू कुमार, खजांची हाट थाना क्षेत्र के जनता चौक, माझी टोला निवासी गुड्डू कुमार, मरंगा थाना क्षेत्र के मुर्गी फार्म हाउस निवासी पवन कुमार व खजांची हाट थाना क्षेत्र के खैरुगंज निवासी साधु उरांव शामिल है।

अन्य समाचार