खाद दुकानदार ने मारपीट करने व रंगदारी मांगने का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया): थाना क्षेत्र के परवाहा में एक खाद दुकानदार के साथ मारपीट करने एवं रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत पीड़ित व्यवसाई द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन देते हुए एक को नामजद के अलावा चार से पांच लोगों के विरुद्ध आरोप लगाया गया है। थाना में दिए गए आवेदन में परवाहा वार्ड संख्या 13 निवासी सह मेसर्स मां खाद बीज भंडार के प्रोपराईटर आशीष कुमार ठाकुर पिता लीलानंद ठाकुर ने आरोपित किए गए लोगों के द्वारा दुकान पर आकर गाली गलौच एवं मारपीट किए जाने की बात कही है। पीड़ित व्यवसायी ने मारपीट एवं गाली गलौच का कारण पूछा तो आरोपित के द्वारा खाद बीज में लूटने का हवाला देते हुए विगत दिनों रोड जाम के सिलसिले में मुकदमा दर्ज होने तथा बेल कराने में पच्चीस हजार रूपए खर्च होने के साथ ही उक्त राशि देने अन्यथा खाद बीज बेचना बंद करने की धमकी दिए जाने का उल्लेख आवेदन में किया गया है। पीड़ित व्यवसायी ने मामले में अड़राहा के प्रभात यादव पिता सुबोध यादव सहित अन्य के विरुद्ध आरोप लगाया है। आवेदन में आगे कहा गया है कि दोनों के बीच नोंकझोंक चल ही रहा था कि नामजद आरोपित एवं उसके साथियों के द्वारा मारपीट करने लगा। इसी दरम्यान गल्ला में रखे चालीस से पचास हजार रुपए लेकर फरार हो गया। पीड़ित के अनुसार उक्त लोगों के द्वारा जाते जाते दुकान नहीं खोले जाने की धमकी भी दिए जाने की जानकारी दी गई है। इस सबके बीच डरे सहमे दुकानदार ने आरोपित के विरूद्ध कारवाई करते हुए दुकान सहित जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है। वहीं मामले में प्रभात ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप को झूठा व बेबुनियाद बताया है। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष एनके यादवेंदु ने आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है।


अन्य समाचार