बिशनपुर में खाद लेने आए किसानों की भीड़ हुई बेकाबू

संवाद सूत्र, बलुआ बाजार(सुपौल): बलुआ थाना क्षेत्र के बिशनपुर शिवराम चौक पर रविवार को खाद लेने आये किसानों की भीड़ उग्र हो गई। उग्र किसान ने खाद की किल्लत को लेकर बिशनपुर चौक पर एसएच 91 को जामकर करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे किसान भवानी देवी,श्यावती द्ववी,संजू देवी,मीणा देवी,योगानंद राम,रमेश यादव,सुरेश दास,कलानंद राम आदि ने बताया कि रात दो बजे से ही वो लोग यूरिया के लिए लाइन में खड़े हैं। लेकिन पर्याप्त मात्रा में यूरिया नहीं मिल रही है। किसानों ने बताया कि कई किसानों की पांच एकड़ से अधिक की खेती है। ऐसे में सिर्फ एक बोरा यूरिया से कैसे सभी खेतों में छिड़काव हो पायेगा। किसानों ने बताया कि रबी फसल की बुआई के बाद खाद पर्याप्त मात्रा नहीं मिलने के कारण फसल पीला हो रहा है। ऐसे में खाद नहीं डाला गया तो सारी फसल खराब हो जायेगी। इधर खाद दुकान पर महिला की भीड़ अधिक होने के कारण लाइन में खड़े कुछ महिलाएं आपस में ही उलझ गई। जिससे वहां पर मौजूद सभी महिलाएं उग्र हो गई और आपस में ही हाथापाई करने लगी। बाद में सूचना मिलने पर स्थल पर पहुंची पुलिस भीड़ को शांत कराने में जुटी रही। लेकिन उग्र महिलाएं किसी की बात मानने को तैयार नही थी। फिर कुछ गणमान्य ग्रामीण और पुलिस ने किसी तरह समझाबुझाकर भीड़ को शांत कराया। लेकिन तब तक कुछ महिलाओं ने बिशनपुर चौक के गोलंबर के पास सड़क को जाम कर दिया। हालांकिआधे घंटे बाद ही सड़क को जाम मुक्त कर दिया गया। बलुआ थाना अध्यक्ष मनोज प्रसाद सिंह ने बताया कि यूरिया दुकानदार के पास उपलब्ध है लेकिन आपस में ही महिलाओं द्वारा उलझने के कारण भीड़ उग्र हो गई। बताया कि सबको समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है। थाने के कुछ पुलिस बल की निगरानी में शांतिपूर्वक खाद बंटवाया जा रहा है।

आधुनिकता के दौर में गांवों का समाप्त हो रहा वास्तविक स्वरूप यह भी पढ़ें

अन्य समाचार