सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने में खेल एक महत्वपूर्ण माध्यम : सांसद

मधुबनी । क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने में खेल का महत्वपूर्ण भूमिका होता है। खिलाड़ियों को कोई भी द्वेष की भावना से ऊपर उठकर खेलना चाहिए। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। यह बातें मधुबनी सांसद डा. अशोक कुमार यादव ने कही। वे एफसीसी के तत्वावधान में प्रखंड अंतर्गत उमगांव स्थित दीनदयाल प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित 28वें श्रद्धांजलि कप क्रिकेट टी-20 प्रतियोगिता का उद्घाटन के अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान स्थानीय नवनिर्वाचित जिला परिषद सीमा यादव, मुखिया उषा देवी व सरपंच मौजूद थे। प्रतियोगिता सीडीएस विपिन रावत रावत सहित अन्य जवानों के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत को लेकर श्रद्धांजलि कप के नाम से खेला जा रहा है। प्रतियोगिता का उदघाटन मैच जॉन्टी इलेवन पिपरौन व जेसीसी जयनगर के बीच खेला गया। पहले मैच में पिपरौन को आठ विकेट से जयनगर की टीम ने हरा दिया। मैच के दौरान विधिव्यवस्था में एफसीसी के अध्यक्ष ऋषिकेश झा, प्रतियोगिता अध्यक्ष शशिभूषण कुमार, युवा नेता संतोष कुमार महतो, प्रवीण कुमार झा, रमेश कुमार व संजय आर्ट सहित बादल गुप्ता, गौरीशंकर महतो, जंगबहादुर यादव, अनिल कुमार सिंह, विजय मार्शल, संजय पासवान, रामबाबू यादव, अब्दुल अजीज व मिथलेश दास सहित कई गणमान्य जुटे रहे। 15 लाख के मंच का किया उदघाटन :

अपराधी व पुलिस के बीच चलता रहा शह-मात का खेल यह भी पढ़ें
मधुबनी सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव ने उमगांव स्थित डीडीएचएस के प्रांगण में ऐच्छिक कोष से करीब 15 लाख से निर्मित मंच का उदघाटन किया। यह मंच एफसीसी के तत्वाधान में आयोजित श्रद्धांजलि टी-20 क्रिकेट कप प्रतियोगिता के लिए बनाया गया है। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों ने सांसद सहित अन्य अतिथियों का मिथिला परंपरा के अनुसार पाग दोपटा व अंग वस्त्र से सम्मानित किया।
------------------

अन्य समाचार