नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण आज से, तैयारी पूरी

संसू, रानीगंज (अररिया): रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के 30 पंचायतों में संपन्न पंचायत चुनाव के बाद नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों जिसमे मुखिया, सरपंच, उपमुखिया, उपसरपंच, वार्ड सदस्य तथा वार्ड पंच का शपथ ग्रहण प्रखंड कार्यालय में 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक कराया जाएगा। जिसके लिए रानीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविद कुमार ने आदेश जारी करते हुए प्रतिदिन छह छह पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधि को शपथ ग्रहण के लिए स्थान, कर्मी, कार्यपालक सहायक, तकनीकी सहायक तथा पर्यवेक्षीय पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया है। सोमवार को 11 बजे से 1:30 बजे तक खरसाही पंचायत का सछ्वावना मंडप में, विस्टोरिया पंचायत का मनरेगा भवन में, विशनपुर पंचायत का सीडीपीओ कार्यालय में शपथ ग्रहण कराया जाएगा। वहीं समय 02 बजे से 04: 30 तक बगुलाहा पंचायत सछ्वावना मंडप में, परसाहाट पंचायत मनरेगा भवन तथा परमानंदपुर पंचायत सीडीपीओ कार्यालय में मुखिया, उपमुखिया तथा वार्ड सदस्य का शपथग्रहण कराया जाएगा। वहीं सोमवार को 11 बजे से 1:30 बजे तक खरसाही ग्राम कचहरी का निर्वाचन कार्यालय रानीगंज, विस्टोरिया ग्राम कचहरी का स्वच्छता भवन तथा विशनपुर ग्राम कचहरी का जनप्रतिनिधि भवन में शपथ ग्रहण कराया जाएगा। समय 02 बजे से 4: 30 बजे तक बगुलाहा ग्राम कचहरी निर्वाचन कार्यालय, परसाहाट ग्राम कचहरी का स्वच्छता भवन तथा परमानंदपुर ग्राम कचहरी का जनप्रतिनिधि भवन में सरपंच, वार्ड पंच तथा उपसरपंच का शपथ ग्रहण कराया जाएगा। जिसके लिए पर्यवेक्षीय पदाधिकारी सछ्वावना मंडप में ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक तोहिद असरफ, मनरेगा भवन में ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक धवन राज, सीडीपीओ कार्यालय में प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सरवाह तरन्नुम, निर्वाचन कार्यालय में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी समीर कुमार सुमन, स्वच्छता भवन में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ रजनीकांत कुमार व जनप्रतिनिधि भवन में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार प्रतिनियुक्त किये गए हैं। वहीं ग्राम पंचायत के सदस्य, मुखिया को शपथ दिलाने एवं उपमुखिया का निर्वाचन के लिए निर्वाची पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविद कुमार तथा ग्राम कचहरी के पंच, सरपंच को शपथ दिलाने एवं उपसरपंच का निर्वाचन हेतु निर्वाची पदाधिकारी अंचलाधिकारी मनोज कुमार वर्णवाल को जिला निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा प्राधिकृत किया गया है।

खाद दुकानदार ने मारपीट करने व रंगदारी मांगने का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस यह भी पढ़ें

अन्य समाचार