विभागीय उदासीनता से बेकार हो रही करोड़ों की लागत से बनीं इमारतें

संवाद सहयोगी, निर्मली (सुपौल ) : नगर स्थित विभिन्न वार्डों में करोड़ों की लागत से बनी इमारतें विभागीय उदासीनता के कारण बेकार हो रही हैं। संबंधित विभाग और अधिकारी बेपरवाह हैं। नतीजा बनकर तैयार इमारत हस्तांतरण से पूर्व ही ध्वस्त होने के कगार पर है । इसे विभागीय लापरवाही कहा जाए या सिस्टम का दोष हालात यह है कि जिस उद्देश्य के लिए भवन का निर्माण किया गया वह तो साकार हो नहीं रहा लेकिन कहीं अवैध कब्जा है तो कहीं मवेशियों का जमावड़ा हो रहा है। नगर के वार्ड संख्या 12 में तकरीबन एक करोड़ की लागत से वर्ष 2012 में जिला परिषद की भूमि पर दो मंजिला पब्लिक रेस्ट हाउस ग्रामीण कार्य प्रमंडल सुपौल के द्वारा बनाया गया । पब्लिक रेस्ट हाउस के निर्माण एजेंसी की मानें तो तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पब्लिक रेस्ट हाउस हैंड ओवर नहीं लिया गया। विडंबना है कि पब्लिक रेस्ट हाउस निर्माण के नौ वर्ष बीत गए कितु किसी भी अधिकारी का ध्यान इस रेस्ट हाउस को हस्तांतरण कराने की ओर नहीं गया। रेस्ट हाउस के ग्राउंड फ्लोर में एक विद्यालय ने कब्जा जमाया है तो वहीं उपरी मंजिल एक दबंग की देखरेख में है। यही हाल उच्च विद्यालय निर्मली के परिसर में बने ग‌र्ल्स हास्टल का है । लाखों की लागत से बना दो मंजिला ग‌र्ल्स हास्टल संबंधित अधिकारी एवं प्रधानाध्यापक को अब तक हस्तांतरण नहीं हो पाया है। बालिकाओं के लिए बना हास्टल के ग्राउंड फ्लोर में जिमखाना चल रहा है और ऊपरी मंजिल में उच्च विद्यालय निर्मली का बेकार पड़ा कंप्यूटर सामग्री रखा है । प्रखंड क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियां नगर के निजी आवास में किराए पर रहकर पढ़ाई कर रही है। कितु नगर में बना ग‌र्ल्स हास्टल लड़कियों के किसी काम का नहीं है। नगर के वार्ड संख्या 7 के प्रखंड मुख्यालय स्थित बना टाउन हाल नगर पंचायत को हस्तांतरण नहीं किया गया है। टाउन हाल के संवेदक ने तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी को टाउन हाल हैंड ओवर कर अपना पल्लू झाड़ लिया। फिर नियमानुसार अनुमंडल पदाधिकारी को निर्मित टाउन हाल विधिवत रूप से नगर पंचायत निर्मली को हैंड ओवर करना था जो आज तक नहीं हुआ है। नतीजा खूबसूरत सा बना टाउन हाल जर्जर स्थिति में है। देखरेख के अभाव में हाल की खिड़की दरवाजे टूट गए हैं । परिसर जंगल में तब्दील हो गया है। टाउन हाल में मवेशियों का जमावड़ा होने लगा है।


अन्य समाचार