ग्रामीण चिकित्सकों को मिला कालाजार उन्मूलन का प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, लखीसराय : जिले में कालाजार उन्मूलन अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए सोमवार को मुख्यालय स्थित जिला अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय में ग्रामीण चिकित्सकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. धीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में कालाजार प्रभावित एरिया में आने वाले सूर्यगढ़ा एवं पिपरिया प्रखंड के ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मौजूद ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षक सह जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार नरेंद्र कुमार ने कालाजार के लक्षण, कारण, बचाव एवं इलाज की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि ग्रामीण चिकित्सक कालाजार से संबंधित मरीजों की पहचान आसानी से शुरुआती दौर में ही कर सकें और मरीजों को उचित इलाज के लिए आवश्यक जानकारी सुविधाजनक तरीके से उपलब्ध करा सकें। प्रशिक्षण में सामुदायिक स्तर पर लोगों को इस बीमारी से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी देते हुए बेहतर तरीके से जागरूक करने के बारे में बताया गया। इस प्रशिक्षण में भगवान दास, गौतम प्रसाद, बिनोद कुमार चौबे, दिलीप कुमार मालाकार, केयर इंडिया की प्रखंड समन्वयक ललिता कुमारी आदि मौजूद थी। -----


जांच के लिए स्वास्थ्य संस्थान भेजने में करेंगे सहयोग
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. धीरेंद्र कुमार ने बताया की ग्रामीण चिकित्सक अपने क्षेत्र के लक्षण वाले मरीजों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों में जांच कराने के लिए प्रेरित करेंगे। ताकि ससमय उन्हें बीमारी की सही जानकारी मिल सके और उचित इलाज शुरू हो सके। ग्रामीण चिकित्सक नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान पहुंचने में भी सहयोग करेंगे। साथ ही ऐसे मरीजों को चिह्नित कर स्थानीय पीएचसी को भी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

अन्य समाचार