तैयार अरवा चावल एसएफसी को देने को पैक्स राइस मिल के अध्यक्ष ने लगाई गुहार

संस, पूर्णिया पूर्व (पूर्णिया)। प्रखंड के अब्दुल्ला नगर स्थित अब्दुल्ला नगर पैक्स राइस मिल के अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य तैयार अरवा चावल लेने की अनुमति देने को लेकर सहयोग समितियां पटना को आवेदन दिया है। अध्यक्ष ने बताया कि डीएम के आदेश पर सात लाट, लगभग सत्रह सौ क्विटल अरवा चावल तैयार कर लिया गया। लेकिन बाद में 15 दिसंबर को डीएम के द्वारा सभी राइस मिल को उसना चावल तैयार करने का आदेश दिया। लेकिन अब इतने बड़े पैमाने पर तैयार अरवा चावल को लेकर पैक्स अध्यक्ष तथा समिति के सभी कार्यकारिणी सदस्य उहापोह की स्थिति में हैं। बताते चलें कि जिला पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा सभी राइस मिल को अब अरवा चावल की जगह उसना चावल तैयार कर एसएफसी को देने का आदेश दिया गया है। अब्दुल्लानगर राइस मिल के अध्यक्ष मदन मोहन साह तथा कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार साह, ललित कुमार साह, तेज नारायण ठाकुर, सत्यनारायण साह, फकीर चंद ऋषि, मधु देवी, मुन्नी देवी, सोना देवी आदि ने संयुक्त रुप से जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर समिति को बर्बाद होने से बचाने की गुहार लगाई है। इस संबंध में अब्दुल्ला नगर पैक्स के अध्यक्ष मदन मोहन साह ने बताया कि 1 दिसंबर को जिला पदाधिकारी द्वारा अब्दुल्ला नगर पैक्स राइस मिल के साथ अन्य चार पैक्स को संबद्ध किया गया था, जिसके बाद मिल चालू किया गया और लगातार चावल की तैयारी होने लगी। फिर उसके बाद 14 दिसंबर को पूर्व से संबंध की गई सूची को जिला पदाधिकारी द्वारा रद्द कर दिया गया एवं 15 दिसंबर को अब्दुल्ला नगर पैक्स को एबी राइस मिल शीशाबाड़ी जीरोमाइल में टैग कर दिया गया। जबकि कार्यालय निबंधक सहयोग समितियां पटना द्वारा पैक्स व व्यापार मंडल में स्थापित सभी अरवा चावल राइस मिल का सीएमआर आपूर्ति हेतु उपयोग किए जाने का पत्र भी निर्गत है। लेकिन प्रशासन के नए निर्देश से अब वे लोग असमंजस में है। पैक्स अध्यक्ष ने लाखों के नुकसान से कृषि साख सहयोग समिति को बचाने की अपील की है।


अन्य समाचार