चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, केस दर्ज

संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई )। चकाई थाना क्षेत्र के रामचंद्रडीह पंचायत अंतर्गत पडरिया गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से चकाई थाने में आवेदन दिया गया है। चकाई पुलिस मामले में केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। दर्ज मामले में एक पक्ष के गोविद राय ने कहा है कि शुक्रवार को शाम चार बजे वह अपने घर पर था तभी रविद्र राय, उपेंद्र राय, मनीष राय, राहुल राय अपने हाथ में रड, तलवार भाला लेकर आया और गाली गलौज करते हुए मेरे घर में घुस गया और बोला कि मुखिया का चमचा हो गए हो। घर से निकलो आज काम तमाम कर देंगे। इतना कहते ही मुझे घर में अकेला पाकर मारपीट करने लगा। जिससे हम घायल हो गए। मुझे पिटता देख मेरी बेटी मुझे बचाने आई तो राहुल कुमार राय ने उसके साथ भी मारपीट की। जिससे वह बेहोश हो गई। इस दौरान मेरी बेटी के गले में पहना सोने का चेन भी छीन लिया गया और थाना जाने पर बर्बाद कर देने की धमकी दी गई। वहीं दूसरे पक्ष के रविद्र राय ने दर्ज कराए गए केस में कहा है कि शुक्रवार की शाम को चार बजे के करीब गोविद राय, नवल किशोर राय अकेले देखकर मेरी बहू के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा। मेरे बहु द्वारा हो-हल्ला करने पर मेरे घर के सदस्य पहुंचे तो वह लोग भाग गए। थोड़ी देर बाद वह लोग एकजुट होकर आए और फिर मेरे पुत्र और बहू के साथ मारपीट किया। इसमें मेरा पुत्र और बहू घायल हो गए। उन लोगों ने बहु का सोने का मंगलसूत्र भी छीन लिया। थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।


अन्य समाचार