सीमांचल में चोरी के साथ बढ़ी सीनाजोरी

राजीव कुमार, पूर्णिया। सीमांचल के जिलों में 2020 की अपेक्षा 2021 में चोरी के साथ सीनाजोरी की घटनाओं में भी वृद्धि हुई है। सीमांचल के जिलों में 2021 में गंभीर अपराध के मामलों में बीस फीसद की वृद्धि ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के दावे की पोल खोलकर रख दी है। सीमांचल के जिले पूर्णिया सहित कटिहार किशनगंज अररिया के थानों में दर्ज गंभीर अपराध के मामले खुद इस बात की गवाही दे रहे हैं कि गंभीर श्रेणी के अपराध में वृद्धि हुई है। इसमें हत्या, चोरी, डकैती, लूट अपहरण एवं दुष्कर्म के मामले शामिल है। पूर्णिया जिले के थानों में जहां 2020 में 5126 गंभीर अपराध के मामले दर्ज हुए वहीं कटिहार जिले में 5192, अररिया जिले में 5740 एवं किशनगंज जिले में 2489 मामले दर्ज हुए हैं। जबकि 2021 में यह आंकड़ा बढ़कर पूर्णिया जिले में 6528, कटिहार जिले में 5248, अररिया जिले में 6077 एवं किशनगंज जिले में 3095 पहुंच गया है। सीमांचल के जिलों में 2020 में थानों में 1963 चोरी के मामले दर्ज किए गए जो 2021 में तीन हजार के पार हो गए। 2020 में पूर्णिया जिले में चोरी के 706 मामले, कटिहार जिले में 387 मामले, अररिया में चोरी के 490 एवं किशनगंज जिले में 380 मामले दर्ज किए गए थे। यह आंकड़ा 2021 में पूर्णिया जिले में 1200, कटिहार में 560, अररिया में सात सौ एवं किशनगंज में 370 मामले दर्ज हुए।

कोसी-सौरा के पार की जंग में दिग्गज तलाश रहे वजूद की धारा यह भी पढ़ें
----------------------------------------------------
हत्या के मामलों में भी हुई वृद्धि
-------------------------
पूर्णिया प्रमंडल के सभी चार जिलों में हत्या की घटनाओं में वृद्धि हुई है। 2020 के आंकड़ों के अनुसार प्रमंडल के चारो जिलों में 245 हत्या की घटना हुई थी। इसमें पूर्णिया जिले में 74 मामले, कटिहार जिले में सबसे अधिक 88 हत्या के मामले, अररिया में 53 एवं किशनगंज जिले में 30 हत्या की घटनाएं घटित हुई थी। 2021 में अक्टूबर तक ही पिछले साल का आंकड़ा पार कर गया और 25 दिसंबर 2021 तक प्रमंडल के जिलों में हत्या का आंकड़ा 300 को पार कर गया। इसमें सबसे अधिक 100 से अधिक हत्या की घटनाएं पूर्णिया जिले में घटी। कटिहार में यह आंकड़ा 70 को पार कर गया तथा अररिया में 75 तथा किशनगंज में 30 से अधिक लोगों की हत्या हुई।
-----------------------------------------------
अपहरण के मामलों ने सारा रिकार्ड तोड़ा
-----------------------
अपहरण के मामलों ने तो एक दशक का रिकार्ड तोड़ दिया। प्रमंडल के जिलों में 900 से अधिक अपहरण के मामले दर्ज किए गए। 2020 के आंकड़ों पर गौर करें तो अपहरण का यह आंकड़ा 621 का था। जिसमें पूर्णिया जिले में 198 अपहरण का मामला दर्ज हुआ था कटिहार में 180, अररिया जिले में 172 एवं किशनगंज में 71 अपहरण के मामले थानों में दर्ज हुए थे। पूर्णिया में अपहरण का यह मामला 2021 में तीन सौ के करीब पहुंच गया है। अररिया और कटिहार जिले में दो- दो सौ के पार एवं किशनगंज जिला में शतक के करीब है। दुष्कर्म के आंकड़ों पर गौर करें तो प्रमंडल के जिलों में 267 दुष्कर्म की घटनाएं प्रतिवेदित हुई। जिसमें पूर्णिया जिले में 89, कटिहार जिले में 73 अररिया जिले में 63 एवं किशनगंज में 43 मामले सामने आए। दुष्कर्म का यह आंकड़ा तीन सौ के पार कर गया है।
-----------------------------------------------------
जनवरी, जून एवं दिसंबर में अपराध में हुई है वृद्धि
--------------------------------------
प्रमंडल के जिलों में घटित अपराध की घटनाओं की समीक्षा में इस बात का खुलासा हुआ है कि जिलों के थानों में खासकर जनवरी, जून एवं दिसंबर माह में अचानक से गंभीर अपराध की घटनाओं में वृद्धि हुई है। आंकड़ों के अनुसार पू‌र््िणया जिले में जनवरी माह में 473 मामले, जून माह में 479 मामले, दिसंबर माह में 593 गंभीर अपराध के मामले थाने में प्रतिवेदित हुए है। कटिहार जिले में जनवरी माह में 465, जून माह में 441 एवं दिसंबर माह में 495 मामले थाने में दर्ज हुए हैं। अररिया जिले में जनवरी माह में 485 जून माह में 480 एवं दिसंबर माह में 503 मामले दर्ज किए गए हैं। कोट के लिए
---------------
जिन गंभीर अपराध के मामलों में वृद्धि हुई है उसकी समीक्षा का निर्देश हर जिले के एसपी को दिया गया है। उनसे इस बात की भी रिपोर्ट मांगी गयी है कि इन मामलों में वृद्धि की वजह क्या है।
सुरेश प्रसाद चौधरी, आइजी, पूर्णिया
----------------------------------------------

अन्य समाचार