दहेज हत्या मामले के आरोपी श्वसुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज (सुपौल): थाना के बाजार क्षेत्र स्थित गांधी नगर वार्ड 2 निवासी शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी को पुलिस ने मंगलवार की सुबह दहेज हत्या मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी पर पुत्रवधू को दहेज लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप है। सहरसा जिले के गौतमनगर कोसी चौक वार्ड 11 निवासी मृतका के भाई सुनील कुमार चौधरी ने थाने में इस मामले में उसके पति अमित चौधरी समेत पांच लोगों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कराया था। दर्ज केस में मृतका के भाई ने आरोप लगाया था कि विगत 3 मई 2015 को मेरी बहन की शादी शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी के पुत्र के साथ हुई थी। उसके बाद उनकी बहन पिकी से पति अमित चौधरी समेत ससुराल के सदस्यों के द्वारा जमीन व दस लाख रुपया दहेज पिता से मांग कर लाने का दबाव डालने लगे और मेरी बहन जब अपने पति एवं ससुराल की मांग को पूरा नहीं करने की बात कही तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। मेरे पिताजी ने उसके ससुराल जाकर पंचायत कर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया। लेकिन मेरी बहन के पति एवं ससुराल वाले सभी उसको शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करना बंद नहीं किए। प्रताड़ना से मेरी बहन की तबियत खराब रहने लगी। पति अमित चौधरी अपने परिजनों के सहयोग से चोरी छिपे अपनी दूसरी शादी विगत वर्ष 2020 में काजल कुमारी के साथ संपन्न कर लिया तथा षड्यंत्र रचकर मेरी बहन की हत्या करने की फिराक में लगे थे। इस बाबत थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि दहेज हत्या मामले के नामजद आरोपी शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया।


अन्य समाचार