समय से नहीं मिली सूचना, प्रतियोगिता से वंचित रह गई छात्रा

संवाद सहयोगी, निर्मली (सुपौल) : व्यवस्था की लापरवाही के कारण विगत 28 दिसंबर को जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में शामिल होने से प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता में मरौना प्रखंड से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा आकृति कुमारी वंचित रह गई। मामले को लेकर प्रतियोगिता में भाग लेने से वंचित रही छात्रा के चाचा सत्यनारायण मंडल ने जिला पदाधिकारी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी निर्मली और प्रखंड विकास पदाधिकारी मरौना को आवेदन देकर मरौना प्रखंड क्षेत्र के बालिका उच्च विद्यालय बेलही के प्रधानाध्यापिका एवं विद्यालय के सहायक कर्मी द्वारा ससमय जिला स्तरीय प्रतियोगिता की सूचना नहीं देने की शिकायत की है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मेरी भतीजी आकृति कुमारी परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में कक्षा 10 की छात्रा है। 18 दिसंबर 2021 को सरकार द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता में मेरी भतीजी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता हेतु चुनी गई। क्विज प्रतियोगिता की अध्यक्षता कर रहे बीआरपी मनोज कुमार द्वारा कहा गया कि चयनित प्रतिभागी को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने की सूचना बाद में दी जाएगी, कितु 28 दिसंबर 2021 को बालिका उच्च विद्यालय बेलही के प्रधान लिपिक द्वारा मुझे फोन नंबर 9773 5795 27 पर 11:54 बजे सूचना दी गई कि आज ही जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आकृति कुमारी को लेकर विद्यालय पर आवें। सूचना पाकर मैं तुरंत अपनी बाइक से आरती कुमारी को विद्यालय पर भेज पाया। विद्यालय से 2 शिक्षक के साथ आकृति एवं एक अन्य प्रतिभागी पल्लवी कुमारी सुपौल के लिए रवाना हुई जो करीब 2:30 बजे सर्व शिक्षा कार्यालय सुपौल पहुंची जहां क्विज प्रतियोगिता संपन्न होकर चयनित छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण किया जा रहा था। जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में शामिल पदाधिकारियों एवं कर्मियों से पूछताछ करने पर बताया गया कि पूर्व में ही परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बेलही के अलावा सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को व्हाट्सएप पर एवं उचित माध्यम से क्विज प्रतियोगिता की सूचना पूर्व ही दी जा चुकी है। आवेदन में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई का अनुरोध किया गया है ताकि कोई प्रतिभा किसी मौके से वंचित न रह जाए।


अन्य समाचार