फल-फूल रहे फर्जी नर्सिंग होम, पर नहीं हो रही कार्रवाई

संवाद सूत्र, गोगरी (खगड़िया)। गोगरी प्रखंड क्षेत्र में विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से कई अवैध नर्सिंग होम, क्लिनिक, जांच घर चलाए जा रहे हैं। जो लोगों का दोहन व शोषण कर रहे हैं। यहां कई फर्जी डिग्रीधारी चिकित्सक क्लिनिक और नर्सिंग होम खोलकर बैठे हैं। जहां मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। पूर्व में भी ऐसे कई मामले गोगरी में उजागर हुए। ऐसे अवैध नर्सिंग होम में मरीज की मौत के बाद लोगों के हंगामे के उपरांत कार्रवाई की गई। हद यह है कि जब तक मौत बाद हंगामा नहीं होता तबतक विभाग के अधिकारी या प्रशासन ऐसे अवैध रुप से संचालित अवैध क्लीनिक, नर्सिंग होम व अस्पतालों पर कार्रवाई नहीं करते हैं। समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसको लेकर छापेमारी की जाती है। परंतु सूत्रों के अनुसार बाद में सबकुछ मैनेज हो जाता है। इन फर्जी अस्पतालों में मरीजों का जमकर दोहन किया जाता है। गोगरी जमालपुर में बायपास, मेन बाजार समेत महेशखूंट आसपास क्षेत्र में कई अवैध नर्सिंग होम, क्लिनिक, संचालित किए जा रहे हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग मूकदर्शक है। कई नर्सिंग होम बड़े-बड़े डाक्टरों के बोर्ड लगाकर संचालित किए जा रहे हैं। वहीं कई जांच घर व एक्सरे सेंटर भी अवैध रूप से बिना मानक के चलाए जा रहे हैं। महेशखूंट में ऐसे कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हैं, जो अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं।


कोट फर्जी तरीके से नर्सिंग होम, क्लिनिक चलाने वालों के विरुद्ध समय समय पर वरीय अधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई की जाती है। ऐसे नर्सिंग होम, क्लिनिक चलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
डा. चंद्र प्रकाश, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, गोगरी।

अन्य समाचार