खून के धब्बों ने बीते वर्ष को किया दागदार

जागरण संवाददाता, सुपौल : खून के धब्बों से बीता वर्ष 2021 दागदार होता रहा। शांत माना जानेवाला यह क्षेत्र गोलियों की धमक से थर्राता रहा और असमय कई लोगों को जान गंवानी पड़ी। अधिकांश घटनाओं में लुटेरों ने लूटने के क्रम में गोलियां दागी। प्रतापगंज में एक ही स्थान पर 11 दिनों के अंदर हुई डबल मर्डर की घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा दिया। नि:संदेह लोग नए साल में बीते वर्ष की घटनाओं को बुरा स्वप्न मान भूलने की कोशिश करेंगे। --------------------------------------------------

वे घटनाएं जो लोगों को दहलाती रही:-

जदिया में गार्ड को गोली मार 45 लाख की लूट 01 फरवरी की शाम 4.25 बजे जदिया बाजार के पेट्रोल पंप के पास स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम में पैसा पहुंचाने आए कर्मियों से अपराधियों ने रुपये से भरा बैग लूट लिया। विरोध करने पर अपराधियों ने पिपरा निवासी गार्ड संजय कामेत (30) के सिर में गोली मार दी। इसके बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर फायरिग करते हुए भागने में सफल रहे। इलाज के लिए गार्ड को त्रिवेणीगंज भेजा गया जहां उनकी मौत हो गई। अपराधियों द्वारा लूटे गए बैग में 45 लाख रुपये थे। ------------------------
लूट में असफल होने पर किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या 04 फरवरी को पिपरा थाना क्षेत्र के महेशपुर में किराना व्यवसायी शंभू चौधरी की दुकान पर लूट की नीयत से दो मोटरसाइकिल से छह की संख्या में आए अपराधियों का विरोध व्यवसायी के पुत्र गोविद व गौतम ने किया। यहां तक कि उठापटक भी हुई जिसके बाद अपराधियों ने उनलोगों पर गोली चला दी। इस घटना में गोली लगने से गोविद की मौत हो गई वहीं शंभू चौधरी, उनके दूसरे पुत्र गौतम कुमार और दुकान में कार्यरत कर्मी श्याम मंडल के पैर में गोली लगी थी। --------------------------
तीन शव मिलने से मची थी सनसनी
2 अप्रैल की सुबह पिपरा थाना क्षेत्र के सुपौल-पिपरा एनएच 327 ई से निर्मली जाने वाली सड़क स्थित पुल से आगे तीन शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। तीनों शव सदर थाना क्षेत्र की गोठ बरुआरी पंचायत के वार्ड नंबर 09, बरैल मिलीक, कैंप टोला निवासी मो. इस्लाम (45), इसी पंचायत के वार्ड नंबर 12, कजरा निवासी परमेश्वर सिंह उर्फ बतहु सिंह (40) तथा मल्हनी पंचायत के वार्ड नंबर 06 सोनक निवासी रहमतुल्लाह (40) के थे। इनकी निर्मम हत्या अन्यत्र जगह कर शव को उक्त स्थान पर फेंक दिया गया था। हालांकि इस पुलिस ने इस ट्रिपल मर्डर मामले का 24 घंटे के अंदर पुलिस ने खुलासा करते हुए दो अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने बताया था कि अष्टधातु की बनी प्लेट की डील नेपाल के तस्करों से करोड़ों रुपये में हुई थी। इसी क्रम में रुपये के लेन-देन व अष्टधातु की बनी प्लेट के आदान-प्रदान में हेराफेरी के कारण तीनों की हत्या कर दी गई।
-----------------------
दोस्त ने गोली मार की दोस्त की हत्या
6 अगस्त को किसनपुर थाना क्षेत्र की करहैया पंचायत के अभुआड़ गांव के वार्ड नंबर तीन में बात-बात में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को गोली मार दी। गोली लगने से युवक सोनू की मौत इलाज कराने ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई। इस घटना के बाद जिला पुलिस बल व ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। ग्रामीण पुलिस पर पथराव करने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने लाठियां भांजी और कई राउंड रबर बुलेट का फायर भी किया।
----------------------------------------------
दुकानदार की गोली मारकर हत्या
19 अगस्त की रात लूटपाट में सफल नहीं होने पर बदमाशों ने एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने हवा में कई राउंड गोली भी चलाई और फरार हो गए। घटना पिपरा थाना क्षेत्र के श्याम नगर बाजार की थी। श्यामनगर निवासी विनोद चौधरी अपनी किराना की दुकान में बैठे थे। इसी बीच दो बाइक पर सवार चार अपराधी वहां पहुंचे और एक बदमाश ने उनके सीने में नजदीक से गोली मार दी। घटना के बाद सभी बदमाश हवा में गोली चलाते हुए फरार हो गए। विनोद को पीएचसी लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
-----------------
प्रतापगंज के पूर्व प्रमुख के छोटे भाई को अपराधियों ने मारी गोली 18 नवंबर की शाम अपराधियों ने प्रतापगंज के निवर्तमान प्रमुख सह युवा राजद के जिलाध्यक्ष भूप नारायण यादव के छोटे भाई रंजीत कुमार को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना एनएच 57 पर उस वक्त हुई जब रंजीत भीमपुर स्थित अपने खेत से घर बेलही लौट रहे थे। इसी क्रम में एनएच-57 पर दुअनियां पुल के समीप पहले से घात लगाए दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें रुकने को कहा। जब वे नहीं रुके तो अपराधियों ने ताबड़-तोड़ फायरिग शुरु कर दी। गोली उनकी पीठ वे पेट में लगी। गोली लगते ही वे बाइक से गिर पड़े और अपराधी भाग खड़े हुए। बाद में उनका निधन विराटनगर नेपाल में इलाज के दौरान हो गया। ---------------------
दवा व्यवसायी पुत्र की गोली मारकर हत्या 29 नवंबर की देर शाम आठ बजे अपराधियों ने एनएच 57 पर प्रतापगंज के दुअनिया पुल के समीप सिमराही बाजार के दवा व्यवसायी के पुत्र 26 वर्षीय अभिषेक की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने अभिषेक के सीने में गोली मारी थी। घटना के बाद लोगों ने उसे प्रतापगंज अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के समय वे फारबिसगंज से दांत का इलाज करवाकर घर लौट रहे थे।

अन्य समाचार