मेची नदी लिक परियोजना निर्माण को ले विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने कोसी सीमांचल के पूर्णिया अररिया कटिहार किशनगंज सुपौल मधेपुरा सहरसा सीमावर्ती सातों जिला में आनेवाली बाढ़ एवं सुखाड़ से निजात दिलाने के लिए कोसी मेची नदी लिक परियोजना का शीघ्र निर्माण करने को ले मुख्यमंत्री बिहार को पत्र लिखा है।

सदर विधायक ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए कहा है की कोसी-मेची नदी लिक से 76.20 किमी पक्की नहर का निर्माण होने से 214882 हेक्टेयर भूमि की सिचाई होगी तथा कोसी नदी के अतिरिक्त पानी को नहर के माध्यम से महानंदा बेसिन तक ले जाया जाएगा। विधायक ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से अनुरोध किया की जिस प्रकार मध्य प्रदेश के केन-बेतवा नदी जोड़ो योजना को केंद्रीय योजना में शामिल कर सरकार ने निर्माण कराया है, ठीक उसी प्रकार बिहार की पहली कोसी-मेची नदी जोड़ो योजना को राष्ट्रीय योजना में शामिल कराकर केंद्र सरकार की मदद से शीघ्र निर्माण कराने का कार्य किया जाए। विधायक ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से जलसंसाधन विभाग बिहार के योजनानुसार नदी के सुरक्षाबांधों पर सड़क निर्माण की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा पूर्णिया शहर को दो भाग में विभक्त करने वाली सौरा कोसी नदी के सुरक्षा तटबंध पर शहर के पूर्णिया सिटी से भाया कप्तानपूल एनएच-31 तक पक्की सड़क निर्माण होने से जहां शहर में एक अतिरिक्त बायपास सड़क का निर्माण होगा वही नदी का तटबंध भी सुरक्षित होगा। तटबंध पर सड़क निर्माण से पूर्णिया शहर में जाम मुक्त आवागमन हो पाएगा। सदर विधायक ने पत्र में मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि पूर्णिया शहर के मध्य बहने वाली सौरा नदी तट के शहरी भाग को रिवर फ्रंट योजना से जोड़ कर पटना में निर्माण हो रहा है। मेरीन ड्राईव के तर्ज पर सौंदर्यीकरण कराने से पूर्णिया पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा।

अन्य समाचार