मंदिर परिसर से सुअरों को हटाने की मांग पर युवाओं ने नगर परिषद कार्यालय गेट पर दिया धरना

संवाद सहयोगी, किशनगंज : शहरी क्षेत्र में यत्र-तत्र विचरण कर रहे सुअरों की संख्या बढ़ने से शहरवासियों की परेशानी बढ़ी हुई है। सुअरों से परेशान धरमगंज मोहल्लों के आक्रोशित युवकों ने शुक्रवार को नगर परिषद मुख्य द्वार पर धरना पर बैठकर नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की। युवक की टोली समस्या के समाधान को लेकर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी से मुलाकात करने कार्यालय पहुंचे थे। अधिकारी से मुलाकात नहीं होने बाद आक्रोशित युवकों ने नगर परिषद के मुख्य द्वार को बंद कर बाहर सीढ़ी पर धरने पर बैठ गए। दो घंटे तक चले धरना प्रदर्शन बाद कार्यापलक पदाधिकारी दीपक कुमार के पहुंचकर युवकों को समझाने के बाद मामला शांत हुआ।


इस मौके पर मौजूद समाज सेवी जागृत युवा क्लब के अध्यक्ष सुनील तिवारी ने बताया कि समाज सेवी जागृत युवा क्लब धरमगंज स्थित मां शारदे की मंदिर में नवीन मूर्ति स्थापित करने के लिए प्राण प्रतिष्ठा और भागवत कथा को लेकर आठ दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है लेकिन मंदिर परिसर में दर्जनों सुअर के विचरण करने से पूरे परिसर में बदबू और गंदगी फैली रहती है। साफ करवाए जाने के बावजूद कुछ घंटे भी साफ नहीं रह पाता है। ऐसे सुअरों के हटाने को लेकर पूर्व में नगर परिषद और एसडीओ को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए लिखित आवेदन दिया गया है। दस दिन बीत जाने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। आयोजन के कुछ दिन ही बचे हैं तैयारियों को लेकर मंदिर परिसर की कई बार साफ सफाई की गयी लेकिन रात गुजरते ही दूसरे दिन सुअर परिसर में डेरा डाल लेते हैं और फिर से परिसर में गंदगी पसरने लगता है। इस कारण हमलोग परेशान होकर कार्यपालक पदाधिकारी से मुलाकात करने के लिए नगर परिषद के मुख्य द्वार पर ही धरने पर बैठ गए। धरना के कारण करीब दो घंटे तक नगर परिषद के मुख्य गेट बंद रहा और अंदर रहे लोगों और बाहर से आने और अंदर जाने वाले को रोक दिया गया। इसकी सूचना मिलने के बाद कार्यपालक पदाधिकारी मौके पर पहुंचे जहां आक्रोशित युवकों को नारेबाजी करते देख कार्यपालक ने सुरक्षा के लिहाज से पुलिस कर्मियों को बुला लिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने युवकों को समझा कर गेट को खुलवाया। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी ने क्लब के शिष्टमंडल से मिले और जल्द से जल्द मंदिर परिसर से सुअरों हो हटाने के आश्वासन दिया। इसके बाद युवक शांत हुए। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि शहर से सुअरों को हटाना चुनौतीपूर्ण कार्य है। लेकिन शिकायत मिलने के साथ ही सुअर पालकों को नोटिस किया जा चुका है। पशुओं ने नहीं हटाए जाने के बाद भी उनको फिर नोटिस किया गया है। नगर परिषद के कार्य को बाधित करना गलत है।

अन्य समाचार