उच्च व इंटरमीडिएट विद्यालयों में 15 से 18 साल के युवाओं का होगा टीकाकरण

संवाद सहयोगी, किशनगंज : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 15 से 18 साल आयु वर्ग के युवाओं को टीकाकृत किए जाने का निर्णय लिया है। तीन जनवरी से इस आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों का टीकाकरण होना है। वैसे युवक व युवतियां टीकाकरण के पात्र होंगी जिनका जन्म वर्ष 2007 या इससे पूर्व हुआ हो। शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. सुरेश प्रसाद ने बताया कि टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर 31 दिसंबर को स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकारियों के साथ आनलाइन समन्वय बैठक हुए। ताकि अभियान की सफलता के लिये विस्तृत रणनीति पर विचार किया जा सके। उन्होंने बताया कि टीकाकरण को लेकर पंजीकरण की प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू हो जाएगा। कोविन पोर्टल के माध्यम से कोई भी पात्र लाभुक टीकाकरण को लेकर अपना पंजीकरण करा सकेंगे। तीन जनवरी से टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद निर्धारित सत्रों पर भी आन स्पाट पंजीकरण की सुविधा मिलेगा। 15 से 18 साल आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों के टीकाकरण को लेकर प्राथमिकता के आधार पर उच्च व इंटरमीडिएट विद्यालयों में सत्र का आयोजन किया जाना है। डीआइओ डा. मंजर आलम ने बताया कि सत्र आयोजन से पूर्व शिक्षक व अभिभावकों की बैठक आयोजित किए जाएंगे। ताकि निर्धारित दिवस पर अधिक से अधिक छात्रों का टीकाकरण संभव हो सके। इसे लेकर प्रखंड स्तर पर भी विस्तृत माइक्रोप्लान तैयार किया गया है। टीकाकरण की सफलता के लिए विद्यालय स्तर पर एक शिक्षक को नोडल नामित किया जायेगा।

मंदिर परिसर से सुअरों को हटाने की मांग पर युवाओं ने नगर परिषद कार्यालय गेट पर दिया धरना यह भी पढ़ें
डीपीएम स्वास्थ्य डा. मुनाजीम ने बताया कि सभी प्रखंड में तीन जनवरी को किसी एक विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। टीकाकरण से एक दिन पूर्व संबंधित क्षेत्र में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी सहित अन्य जागरूकता संबंधी गतिविधियों का आयोजन भी होना है।

अन्य समाचार