नरपतगंज के बस मतिया में युवा व्यवसायी के निधन पर निकाला गया कैंडल मार्च



संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज प्रखंड के भारत नेपाल सीमा से सटे बसमतिया बाजार में सोमवार की देर रात बसमतिया के युवा व्यवसाई 27 वर्षीय मृतक अजय गोस्वामी के इंसाफ की मांग को लेकर समाजसेवी प्रेम सागर उर्फ सुशील कुमार के अध्यक्षता में बसमतिया चौक पर बाजार के व्यवसायी व ग्रामीणों द्वारा शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बाजार में कैंडल मार्च निकालकर भ्रमण किया गया। ज्ञातव्य हो कि विगत 26 जनवरी को बसमतिया पुलिस के गाड़ी से बसमतिया के युवा व्यवसायी अजय कुमार गोस्वामी की मौत हो गई थी। जिसके बाद से ही स्थानीय व्यवसायी व ग्रामीण इंसाफ की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। इंसाफ की मांग को लेकर ही सोमवार की रात भी कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान आक्रोश मार्च भी निकाला गया। आक्रोशित लोगों ने बसमतिया पुलिस के खिलाफ नारे भी लगाए। आक्रोशित लोगों ने कहा कि इतने दिन बीतने के बाद भी बसमतिया पुलिस के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। किया गया। आखिर मृतक के स्वजनों को कब इंसाफ मिलेगा लोगों ने कहा कि कई बार अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह से दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने के लिए स्वजनों के द्वारा गुहार भी लगाया गया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाई नहीं किया गया। आक्रोशितों ने कहा की अगर एक सप्ताह के अंदर दूसरी पुलिस पर कार्रवाई नहीं किया गया तो हम लोग सड़क पर चरणबद्ध आंदोलन करने को विवश होंगे। मौके पर समाजसेवी प्रेम सागर उर्फ सशील कुमार के अलावे सौरभ सिंह, प्रियांशु भगत, राजीव गोस्वामी, राम किशोर गोस्वामी, प्रकाश राम ,भूपेश कुमार साह, आनंद अभिषेक ,सुशील कुमार साह, विजय गुप्ता ,महबूब आलम, इफ्तेखार आलम , शब्बीर आलम के अलावा सैकड़ों की संख्या में व्यवसाई व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

अन्य समाचार