कम चावल वितरण का आरोप लगा की जांच की मांग

फोटो- 23 जमुई- 36

संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई): चंद्रमंडी शैक्षणिक अंचल अंतर्गत मध्य विद्यालय माधोपुर में मध्याह्न भोजन योजना के तहत चावल वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने नाराजगी जताई है। अभिभावक इकतीस ठाकुर, विक्की राम, पंकज राम, पंकज दास, तेन्यू दास, संतोष दास, अमित शाह, शालिग्राम राम, गुलशन कुमार ने बताया कि विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक के लिए उपलब्ध चावल प्रति छात्र छात्रा 5 किलो 850 ग्राम एवं कक्षा छ से आठ तक के लिए 8 किलो 950 ग्राम देने का प्रविधान है। एचएम विकास कुमार द्वारा निर्धारित मात्रा से कम चावल का वितरण बुधवार को किया गया। जिससे छात्र छात्राओं में आक्रोश है। ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारियों से मामले की जांच कर निर्धारित मात्रा में चावल वितरण करने की मांग की है। अभिभावक के विरोध के कारण कुछ देर के लिए चावल वितरण कार्य बाधित भी हो गया। इस दौरान बच्चे खुद बोरी और थैला में चावल भरने लगे। पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक विकास कुमार ने बताया कि 80 बोरी चावल मिलना था, लेकिन उन 39 बोरी ही चावल उपलब्ध कराया गया है। जिसका वितरण सभी छात्रों के बीच बराबर मात्रा में कर दिया गया है। दो दिनों के बाद बकाया चावल मिलने पर सभी छात्रों के बीच चावल का वितरण कर दिया जाएगा। एचएम ने बताया कि विद्यालय के ही एक शिक्षक द्वारा छात्रों और अभिभावकों को भड़काने का प्रयास किया गया।

--
कोट
कम चावल उपलब्ध होने के कारण बच्चों को निर्धारित मात्रा में चावल वितरण नहीं किया जा सका। चावल उपलब्ध होते ही निर्धारित मात्रा में चावल का वितरण किया जाएगा
- सुधीर कुमार, एमडीएम, साधन सेवी, चंद्रमंडी

अन्य समाचार