स्किल डेवलपमेंट का खुलेगा द्वार, बच्चे होंगे हुनरमंद

जागरण संवाददाता, सुपौल : उच्च माध्यमिक तथा इंटर महाविद्यालयों में नामांकित बच्चों को सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना कुशल युवा कार्यक्रम में पंजीकृत किया जाएगा। ताकि ऐसे बच्चे इस योजना का लाभ उठाकर हुनरमंद हो सके तथा स्किल डेवलपमेंट की ओर अग्रसर हो सके। इसको लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने जिले के सभी उच्च माध्यमिक तथा इंटर महाविद्यालय के प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि सात निश्चय योजना अंतर्गत दसवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित किया जाना है। जिसके तहत जिले के सभी उच्च माध्यमिक तथा इंटर महाविद्यालय में नामांकित 11 वीं तथा 12 वीं के विद्यार्थी को इस प्रशिक्षण का लाभ दिया जाना है। जिलाधिकारी ने कहा है कि उच्च माध्यमिक तथा इंटर विद्यालय में नामांकित 11वीं एवं वर्ष 2022 में 12वीं के परीक्षा में शामिल हुए शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित कर इस कार्यक्रम के अंतर्गत पंजीकृत कराया जाए। निर्देश में कौशल विकास केंद्र के संचालक तथा केंद्र प्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र में स्थित विद्यालयों से संपर्क स्थापित करने को कहा है तथा विद्यालयों के प्रधान को इस कार्य के लिए बच्चों का सूची उपलब्ध कराने तथा सहयोग करने का निर्देश दिया गया है।


------------------------------------
क्या है कुशल युवा कार्यक्रम
कुशल युवा कार्यक्रम का मकसद युवाओं को हुनरमंद बनाना है। इस योजना के तहत बच्चों को संवाद कौशल पर पकड़, कंप्यूटर का स्मार्ट उपयोग और कैरियर के लिए व्यवहार और कौशल प्रशिक्षण का ज्ञान का पाठ पढ़ाया जाना है। यह कोर्स 240 घंटे का होता है जिसे 3 माह में पूरा किया जाना है।

अन्य समाचार