जिले की 30 पंचायतों में होगी शहर जैसी साफ-सफाई की व्यवस्था

संवाद सहयोगी, लखीसराय : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रथम चरण में खुले में शौच मुक्त करने के लिए शौचालय निर्माण-घर का सम्मान अभियान के व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया। अब सरकार अभियान के द्वितीय चरण में कचरा प्रबंधन पर काम कर रही है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र में साफ-सफाई के स्तर में सुधार कर उसे ओडीएफ-प्लस गांव बनाना है। चयनित पंचायत में शहर की तरह ही साफ-सफाई की व्यवस्था की जाएगी। प्रथम चारण में जिले की 30 पंचायतों का चयन किया गया है।

----
अभियान के द्वितीय चरण के लिए चयनित पंचायतें

बड़हिया पंचायत अंतर्गत जैतपुर, खुटहा पश्चिमी एवं गिरधरपुर। चानन प्रखंड अंतर्गत महेशलेटा, लाखोचक, भलुई एवं संग्रामपुर। हलसी प्रखंड अंतर्गत भनपुरा, मोहद्दीनगर, सांढ़माफ एवं गेरूआ पुरसंडा। लखीसराय प्रखंड अंतर्गत अमहरा, दामोदरपुर, खगौर एवं गढ़ी विशनपुर। रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत औरे, नंदनामा, शरमा एवं भंवरिया। सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत किरणपुर, महमदपुर, अवगिल रामपुर, कसबा, रामपुर एवं लोशघानी। पिपरिया प्रखंड अंतर्गत वलीपुर, पिपरिया, मोहनपुर, रामचंद्रपुर एवं सैदपुरा।
----
साफ-सफाई की होगी शहर जैसी व्यवस्था
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के तहत चयनित पंचायतों के सभी गांवों में शहर जैसी साफ-सफाई की व्यवस्था की जाएगी। ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी। चयनित पंचायत अंतर्गत हर गांव के हर घर में डस्टबिन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा हर पांच घर पर एक सामुदायिक डस्टबिन होगा। कूड़ा-कचरा उठाने के लिए हर गांव में ठेला एवं वाहन तथा दो-दो मजदूर की व्यवस्था की जाएगी।
संचालन को लेकर सरकार आबादी के अनुसार ग्राम पंचायत को राशि उपलब्ध कराएगी। उक्त राशि से ग्राम पंचायत द्वारा ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन पर राशि खर्च करेगी। उक्त राशि से ही डस्टबिन, ठेला, वाहन की खरीद होगी। कूड़ा-कचरा उठाने के लिए हर गांव में रखे गए दो-दो मजदूरों को मजदूरी का भुगतान किया जाएगा।
---
चयनित पंचायतों को आबादी के अनुसार राशि उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। कुछ पंचायतों में राशि उपलब्ध करा दी गई है। संबंधित कुछ पंचायतों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू भी हो गया है।
निखिल धनराज, उप विकास आयुक्त, लखीसराय।

अन्य समाचार