कटिहार-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद किए जाने बढ़ी लोगों को परेशानी

संसू, ठाकुरगंज (किशनगंज) : कटिहार रेलमंडल अंतर्गत सिलीगुड़ी-ठाकुरगंज-अलुआबाड़ी-कटिहार रेलखंड पर चलने वाली कटिहार-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद किये जाने से आम रेलयात्री काफी परेशान होने लगे हैं। पहले लाकडाउन में बंद किये गए रेल परिचालन को शुरू हुए कुछ माह भी नहीं हुए कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप और यात्रियों की घटती संख्या का कारण बता इस रूट की महत्वपूर्ण ट्रेन को पुन: बंद कर दिया गया। इससे दैनिक रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ है ट्रेन बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी उन दैनिक यात्रियों को उठानी पड़ रही है जो सरकारी कार्यालयों में कार्य के उद्देश्य के साथ चिकित्सकीय सुविधा प्राप्त करने के लिए इस ट्रेन से आवागमन करते थे। पहले से बसों के मनमाने किराये से कराह रहे लोगों को ट्रेन के बंद होने से दिक्कत हो रही है।


ज्ञात हो कि सिलीगुड़ी-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव होने से इस रूट के व्यापार या सरकारी कार्य के लिए यह ट्रेन आमलोगों की पहली पसंद है। वहीं आम्रपाली एक्सप्रेस से रात्रि में कटिहार पहुंचने वाले लोग इस ट्रेन के जरिए अपने गंतव्य स्थानों तक आसानी से पहुंच जाते थे। इलाके में पोठिया, ठाकुरगंज और गलगलिया से प्रतिदिन बड़ी संख्या में रेलयात्री इस ट्रेन में सफर करते थे, जिसमे व्यापारी वर्ग के साथ-साथ स्वास्थ्य के ²ष्टिकोण से सिलीगुड़ी जाने वाले यात्री भी रहते थे। इस संबंध में ठाकुरगंज रेलयात्री समिति के अध्यक्ष बच्छराज नखत ने सिलीगुड़ी-अलुआबाड़ी रेलखंड होकर बंद की गई कटिहार-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को पुन: परिचालन करने की मांग की है, ताकि दैनिक यात्रियों की परेशानी खत्म हो।

अन्य समाचार