गोगरी में आधी रात को शुरू हुई नियोजन पत्र वितरण का कार्य

संवाद सूत्र, गोगरी (खगडिया): गोगरी में प्रखंड शिक्षक नियोजन को लेकर आयोजित कैंप में बुधवार की रात्रि 10 बजे के बाद नियोजन पत्र वितरण करने की प्रक्रिया शुरू हुई। गोगरी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कैलाश कुमार बेलदौर एवं परबत्ता के भी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के चार्ज में हैं। उक्त दोनों प्रखंडों में नियोजन पत्र वितरण कर लौटने के बाद गोगरी में नियोजन पत्र वितरण करने का कार्य शुरू हुआ। देर से नियोजन पत्र वितरण करने का कार्य शुरू होने की वजह से अभ्यर्थियों को गुरुवार की सुबह तक नियोजन पत्र दिया गया। नगर परिषद गोगरी के मध्य विद्यालय उसरी में प्रखंड शिक्षक के नियोजन पत्र वितरण के लिए कैंप लगाया गया था। कैंप में कुल 72 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र वितरण किया गया। अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र वितरण करने का कार्य साढ़े पांच बजे सुबह तक चला। गोगरी में कुल 72 प्रखंड शिक्षकों को कैंप में नियोजन पत्र दिया गया। जबकि दो दिव्यांग अभ्यर्थियों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र में तकनीकी पेंच होने की वजह से उन्हें नियोजन पत्र नहीं दिया जा सका। इससे पहले दिन में ही मध्य विद्यालय उसरी में कैंप लगाकर 13 पंचायतों के 29 पंचायत शिक्षकों के बीच नियोजन पत्र वितरण किया गया। नियोजन पत्र का वितरण निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से कराने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्णमोहन ठाकुर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीताराम साहू, अपर एसडीओ चंद्र किशोर सिंह कैंप का जायजा लेते रहे। शिक्षकों के बीच नियोजन पत्र वितरण करने के मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कैलाश कुमार, सीओ रंजन कुमार, बीइओ सीताराम साहू, नोडल प्रभारी सह संभाग प्रभारी दीपनारायण, बीआरपी मनोज कुमार बिहारी, सुनील कुमार, स्वर्णिम कुमार आदि मौजूद थे।


अन्य समाचार