नशामुक्ति के लिए निकाली गई प्रभात फेरी

संस, कसबा (पूर्णिया)। बिहार पुलिस सप्ताह को लेकर पुलिस-पब्लिक संबंध मजबूत करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को नशामुक्ति के प्रति जागरूकता लाने के लिए कलानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़बनैली के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभात फेरी के दौरान छात्र-छात्राओं ने नशामुक्ति से संबंधित तख्तियों के साथ नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। प्रभात फेरी का नेतृत्व कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कि । इस मौके पर थानाध्यक्ष अमित कुमार,सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मंडल, बीडी उरांव तथा विद्यालय के प्राचार्य शंभू नाथ घोष ने प्रभातफेरी के जरिए लोगों को बताया गया कि नशा खासकर शराब सेहत, पारिवारिक व सामाजिक सौहार्द के लिए खतरा है। इस मौके पर समाजसेवी मो आबिद, ए एएसआई सुरेंद्र यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

पूर्णिया में 31 फीसद महिलाएं संस्थागत प्रसव से वंचित यह भी पढ़ें
वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन कसबा पुलिस द्वारा कसबा कालेज के मैदान में पुलिस एकादश व पब्लिक एकादश के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस टीम आठ रनों से जीत दर्ज की। पुलिस एकादश के कप्तान कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पुलिस एकादश की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 139 रन का स्कोर खड़ा किया। वही 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पब्लिक एकादश कि टीम निर्धारित 15 ओवर में 132 रन ही बना पाई। विजेता एवं उपविजेता टीम के कप्तान को सदर इंस्पेक्टर राज किशोर शर्मा द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता संजय कुमार मिर्धा, मनोज कुमार मोदी, अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

अन्य समाचार