आरपीएफ के प्रयासों से रेल यात्री को सुरक्षित मिल गया उसका बैग

बक्सर : रेल यात्रा के दौरान कई दफा सामान चोरी होने की घटनाएं हो जाती है तो कई दफा एक ही रंग के दो बैग आसपास होने पर दूसरे यात्री से सामान बदल जाता है। गुरुवार को ऐसा ही एक मामला बक्सर आरपीएफ निरीक्षक के सामने आया जब किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर ट्रेन में रुपयों से भरा उसका बैग बदल जाने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही रेल पुलिस सक्रिय हो गई और सुदूर ग्रामीण इलाके से दूसरे यात्री को खोजकर दोनों को अपना बैग दिलाया। घटनाक्रम की जानकारी देते बक्सर आरपीएफ निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह उन्हें अज्ञात नम्बरों से एक काल आया और फोनकर्ता ने खुद की पहचान यूपी के मोहम्मदाबाद निवासी मोहम्मद आरिफ के रूप में बताते कहा कि सुबह सवारी गाड़ी संख्या 03298 द्वारा पटना से आने के दौरान रास्ते में किसी दूसरे यात्री के साथ उसका बैग बदल गया है, जिसमें 80 हजार रुपये मौजूद हैं। रेल पुलिस से उसने खुद को काफी गरीब बताते हुए बताया कि बेटी की शादी के लिए वह रुपये लेकर आ रहा था। उसने बताया कि उसके अपने बैग के बदले जिस रेल यात्री का बैग छूट गया है, वह भी उसी रंग का है और उसमें कुछ कागजातों के साथ एक परिचय पत्र भी मौजूद है। जिसपर ब्रह्मपुर थाना के देवकुली निवासी सुशील कुमार ठाकुर का पता अंकित है। इतनी जानकारी मिलते ही रेल पुलिस हरकत में आ गई और रघुनाथपुर में तैनात आरपीएफ सिपाही श्याम नारायण सिंह यादव और सिपाही राजमुकुल को सारी जानकारी देते हुए उन्हें उक्त पते पर मौजूद व्यक्ति के घर भेजा गया। अपने घर पर मौजूद सुशील कमार ठाकुर ने बताया कि उतरने की जल्दबाजी में गलती से बैग बदल गया है, जबकि उसके बैग में भी काफी जरूरी कागजात हैं जिनके लिए वह परेशान था। बैग को खोलकर देखने पर उसके अंदर 80 हजार रुपये प्राप्त करने के साथ ही मोहम्मदाबाद निवासी मोहम्मद आरिफ को भी रघुनाथपुर स्टेशन पर बुलाया गया और रेल पुलिस की मौजूदगी में दोनों ने अपने बैग का आदान प्रदान किया। आरपीएफ की इस सेवा से प्रसन्न दोनों रेल यात्रियों ने रेल पुलिस को लाखों दुआएं दी।


अन्य समाचार