27 तक राज्यस्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी, युवा ले सकेंगे भाग

संवाद सहयोगी, जमुई : डाक विभाग के निर्देशन में राज्यस्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी बिहार डिजी पैक्स का आयोजन किया जा रहा है, जो 27 फरवरी तक चलेगा। वर्चुअल माध्यम से राज्यस्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का शुभारंभ 24 फरवरी को पटना के जीपीओ में राज्यपाल फागू चौहान द्वारा किया गया। राज्य स्तर पर इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन 2012 में किया गया था। जिसका 10 वर्षों बाद फिर से वर्चुअल माध्यम से आयोजन किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए मुंगेर प्रमंडल डाक अधीक्षक बालमुकुंद सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी में बिहार के सभी जिले के छात्र-छात्राएं एवं युवा भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में बिहार के कई जिले के डाक टिकट संग्राहक भी भाग ले रहे हैं। जिनके डाक टिकटों के संग्रह को प्रदर्शनी में लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी में डाक विभाग के पुराने से पुराने डाक टिकट संग्रहित कर भाग ले सकते हैं। यह प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा निखारने का बेहतर अवसर प्रदान कर सकता है। 2022 में डाक विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी के लिए इंडिया रिच कल्चर हेरिटेज का शीर्षक दिया गया है। चार दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में कई विषयों को शामिल किया गया है। जिसमें राजभवन बिहार, अनसंग हीरोज, महिला सशक्तिकरण, बेटी पढ़ाओ, पंचायती राज संस्थान, कोविड मेडिकल किट और शराबबंदी आदि शामिल होंगे। इस प्रदर्शनी में 15 वर्ष के प्रतिभागियों को पत्र लेखन प्रतियोगिता एवं स्टांप यानी पेंटिग प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। पत्र लेखन प्रतियोगिता के लिए शराब बंदी के फायदे शीर्षक का निर्धारण किया गया है जबकि स्टांप डिजाइन एनी पेंटिग के लिए मेरे सपनों का आधुनिक पत्र पेटी जैसे शीर्षक का चयन किया गया है।


अन्य समाचार