सदर अस्पताल में 600 रुपये में बिक रहा मेडिकल सर्टिफिकेट

जासं, जहानाबाद :

न शरीर का चेकअप और ना ही कोई जांच, बस 600 रुपये देकर आप पूरी तरह स्वस्थ घोषित हो सकते हैं। यह कारनामा जिले के स्वास्थ्य विभाग के कर्मी धड़ल्ले से कर रहे हैं। यहां सदर अस्पताल में 600 रुपये में मेडिकल सर्टिफिकेट बिक रहा है। इस समय शिक्षक नियोजन को लेकर चयनित अभ्यर्थियों को मेडिकल प्रमाण पत्र जमा करना है। जांच पड़ताल कर मेडिकल रिपोर्ट देने की जिम्मेदारी चिकित्सकों को मिली है, लेकिन यहां स्थिति कुछ और ही है। इसके लिए सिविल सर्जन कार्यालय में एक टेबल को काउंटर का रूप दे दिया गया है, जिस पर दो स्वास्थ्य कर्मी बैठकर पूरे मामले का निष्पादन कर रहे हैं। यहां स्वास्थ्य जांच के लिए ना तो कोई सामग्री है और नहीं कोई भी विशेषज्ञ चिकित्सक। शिक्षक बनने की चाहत में अभ्यर्थी छह सौ रुपये कर्मी के कहने पर देने को मजबूर हैं। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें साफ-साफ देखा और सुना जा सकता है कि फार्म पर साइन कराने के एवज में अभ्यार्थी 600 रुपये लेकर लाइन में आगे बढ़ रहे हैं। सभी अभ्यर्थी अपने हाथों में 600 रुपये लिए हुए हैं। कैमरे से वीडियो सूट होता देख कर्मी सचेत हो गए और वहां से खिसक निकले। बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग में कई बार अन्य बहालियों में भी मेडिकल सर्टिफिकेट देने के नाम पर पैसे लेने का मामला आता रहा है, लेकिन इस बार भ्रष्टाचार की यह पूरा खेल उस कार्यालय में हुआ, जहां जिले के सबसे बड़े अधिकारी सिविल सर्जन बैठते हैं। हालांकि उस समय सिविल सर्जन कार्यालय में मौजूद नहीं थे। इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी हिमांशु कुमार राय ने पूछने पर कहा कि मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार