सर्वोदय माइक्रो फाइनेंस के नाम पर 50 हजार ठगी करने के मामले में महिलाओं ने थाने में दिया आवेदन

संसू, कुआड़ी (अररिया): कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कुआड़ी पंचायत के कटफर वार्ड नंबर 10 और 11 की महिलाओं से ठगी का मामला सामने आया है। सर्वोदय माइक्रो फाइनेंस सर्विस लिमिटेड के नाम पर लगभग 50000 ठग लिए जाने को लेकर करीब 33 महिलाओं के हस्ताक्षर के साथ कटफर ग्राम के सुंदर सिंह ने बुधवार को कुआड़ी ओपी में एक आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन में कटफर आश्रम वार्ड नंबर 10 और 11 की महिलाओं ने बीते सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे घटना का जिक्र करते हुए दर्शाया है कि बाइक से दो व्यक्ति कुछ कागजातों के साथ मेरे गांव कटफर पहुंचकर लोन देने के नाम पर बताया कि कम ब्याज पर एक महिला को 45000 दिया जाएगा। इसके लिए 20 महिलाओं का एक समूह बनाया जाएगा तथा प्रत्येक महिलाओं से बीमा के नाम पर 200 और प्रोसेसिग फीस के नाम पर 1100 कुल 1300 देना है। हम दोनों कर्मचारी सूर्योदय माइक्रो फाइनेंस सर्विस लिमिटेड से आए हुए हैं। कर्मचारियों के द्वारा 45000 रुपए लोन देने की बात सुनकर हम सभी महिलाओं ने अपना आधार कार्ड का फोटो कापी एवं दो फोटो लेकर आए हुए कर्मचारी को देकर प्रत्येक महिलाओं से 1300 रुपए लेकर कर्मचारी वहां से चलते बने जो करीब 50,000 का मामला है ।महिलाओं को संदेह तब हुआ कि देखा कि सड़क के किनारे मेरे द्वारा दिया गया सारा कागजात फेंक दिया गया है। ठगी की शिकार महिला बिदु देवी ,बीमा देवी, सरिता देवी ,रेनू देवी ,ममता देवी , मीना देवी के सुंदर सिंह ने उक्त घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बाइक से आए दो व्यक्ति फर्जी कर्मचारी के एक आधार कार्ड के अनुसार उसका नाम संजीत राज जो भागलपुर कहलगांव वार्ड नंबर 9 बिहार का निवासी अंकित है। बाइक नंबर बीआर 11 ए एक्स 11 47 बताया जा रहा है। मिले सभी कागजातों व फोटो को आवेदन में संलग्न कर उचित कार्रवाई करने की मांग कुआड़ी ओपी पुलिस से की गई है। वहीं उक्त विषय को लेकर कुआड़ी थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आवेदक के द्वारा आवेदन कुआड़ी ओपी को दिया गया है मैं इसे देख रहा हूं।


अन्य समाचार