पिकअप में लदे लूट के सामान के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

संसू, जोकीहाट (अररिया): जोकीहाट अररिया हाइवे 327 ई पर जोकीहाट थाना क्षेत्र के बौरिया डायवर्सन के निकट चाकू और हथियार के बल पर बदमाशों ने पिकअप सहित सामान लूट लिया। इस दौरान पिकअप वैन चालक ने हाइवे से जा रहे गश्तीदल को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मामले का खुलासा करने में सफल रही। गुरूवार को एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने जोकीहाट में मीडिया को बताया कि लूट की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार के नेतृत्व में शीघ्र ही पुलिस टीम गठित कर मामले की छानबीन की गई। चालक नरसिंह कुमार, भागलपुर


की निशानदेही पर पुलिस टीम बगडहरा हाट पहुंची। बगडहरा पहुंचते ही पुलिस ने वार्ड छह में मोईद के घर पर पिकअप से लदे सामान उतारने के क्रम में वसीम को रंगेहाथ पकड़ लिया। लेकिन अन्य पांच बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। गिरफ्तार आरोपित वसीम की निशानदेही पर मरगूब को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों गिरफ्तार आरोपित ग्राम बगडहरा थाना जोकीहाट निवासी है। एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि किराना सामान सरसों तेल व पेंट आदि लदा पिकअप वैन भागलपुर से अररिया जोकीहाट के रास्ते किशनगंज जा रहा था। इस बीच बौरिया डायवर्सन के निकट बदमाशों ने पिकअप को रोककर चाकू से सीसा फोड़ दिया और चालक को मारपीट कर उतार दिया। फिर बदमाशों ने वाहन में लदा सामान सहित वाहन लेकर पश्चिम की ओर भाग निकला। डायवर्सन में जाम के कारण पुलिस गश्ती वाहन जाम हटा रही थी। उधर पीड़ित चालक नरसिंह कुमार ने जा रहे गश्ती टीम को रोककर घटना की जानकारी दी। फिर वाहन का चिन्ह देखकर पुलिस बगडहरा गांव गई। जहा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मोईद वार्ड छह बगडहरा के घर में सामान उतारते हुए एक आरोपित वसीम को गिरफतार कर लिया। पुलिस ने सारा सामान बरामद कर पिकअप सहित जब्त कर ली। पिकअप में सरसों तेल, पेंट आदि सामान लोड था। पुलिस ने चालक के आवेदन पर छह लोगों को नामजद बनाया है। एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस अधिकारियों की सराहना करते हुए एसपी से पुरस्कार दिलाने की अनुसंशा करने की बात कही। सहयोगी पुलिस अधिकारियों में अनि अजय कुमार सिंह, सअनि संतोष कुमार तिवारी, अजय प्रताप सिंह, सअनि अरविद कुमार, चालक दल के मिटू और उमेश कुमार सहित सभी सशस्त्र बल के जवानों की अहम भूमिका रही है।

अन्य समाचार