बाइक की आमने-सामने टक्कर में 40 वर्षीय व्यवसायी की मौत

- फारबिसगंज के एनएच 57 पर पेट्रोल पंप के समीप हुआ हादसा।

- गंभीर रूप से घायल दूसरे मोटरसाइकिल चालक को चिकित्सक ने किया रेफर।
संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया): फारबिसगंज अररिया हाईवे स्थित रामपुर के समीप दो मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर में चालीस वर्षीय एक व्यवसायी की मौत ईलाज के दौरान हो गई। मृतक का नाम मु. मूसा बताया गया है जो सुपौल जिला के बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के कुशहर पंचायत अंर्तगत घोड़ाघाट वार्ड संख्या छह निवासी मो. मकबूल हुसैन का पुत्र है। मृतक गांव में ही हार्डवेयर का व्यवसाय करता था। स्वजनों के अनुसार वह गुरुवार की सुबह अपने घर से निकला था तथा बाईक से दुकान का सामान लाने अररिया जा रहा था। जहां फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित हाईवे पर एक पेट्रोल पंप के समीप हादसा हो गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जिसके बाद पीड़ित परिवार के द्वारा फारबिसगंज थाना में आवेदन दिया गया है। मृतक छह बच्चों का पिता बताया गया है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह तकरीबन साढ़े 9 बजे हाईवे स्थित दुर्घटना की सूचना पर गस्ती दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी सदलबल मौके पर पहुंच कर आनन फानन में तीनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद गंभीर स्थिति के मद्देनजर चिकित्सकों ने मु. मूसा को बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया। जहां चिकित्सा के दौरान अररिया में उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरे बाईक पर सवार घायलों में मझुआ वार्ड संख्या तीन के पंकज कुमार मंडल पिता राम प्रसाद मंडल एवं विमल मंडल पिता जामुन मंडल शामिल हैं। उक्त दोनों का ईलाज किसी हाईयर सेंटर में चलने की जानकारी दी गई है। स्वजनो के अनुसार बाईक पर मृतक का सगा छोटा भाई भी सवार था जिसे आंशिक रूप में चोटिल होने की जानकारी दी गई है। मामले की पुष्टी करते हुए थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने सड़क दुघर्टना की जांच शुरू किए जाने की जानकारी देते हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौपने की बात कही है।
पिकअप में लदे लूट के सामान के साथ दो बदमाश गिरफ्तार यह भी पढ़ें

अन्य समाचार