एटीएम बदलकर फर्जी तरीके से निकासी कर रहे दो युवक को पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल



संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया): फारबिसगंज थाना क्षेत्र के परवाहा में एटीएम के अंदर सहायता के नाम पर एटीएम बदलकर फर्जी तरीके से रुपये निकाल रहे दो युवकों को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया। वही मौके पर मौजूद एक अन्य युवक पुलिस के पहुंचने से पहले ही भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़े गए दोनों युवक क्रमश: रविद्र कुमार ठाकुर पिता लखन ठाकुर कुशमौल निवासी एवं अरुण कुमार ठाकुर पिता महेश्वरी ठाकुर सिमरबनी निवासी शामिल है। जेल भेजे जाने से पूर्व दोनो युवक से थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने गहन पूछताछ की। पूछताछ के उपरांत थानाध्यक्ष ने कहा कि अड़राहा निवासी सिकंदर पासवान पिता उदयानंद पासवान परवाहा में एक एटीएम में राशि निकासी करने के लिए जब गए तो एटीएम में पूर्व से तीन युवक मौजूद थे। कोई एटीएम के अंदर तो कोई बाहर था। इसी दौरान जब वादी सिकंदर पासवान राशि निकासी करने लगा तो एटीएम में पीछे खड़े युवक ने उन्हें राशि निकासी करने में सहयोग करने के नाम पर उनका एटीएम कार्ड बड़ी चालाकी से बदल लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जब पीड़ित सिकदर पासवान एटीएम से निकल कर बाहर गये तो उनके मोबाईल पर उनके बैंक खाता से 34 हजार रुपया निकासी हो जाने का मैसेज आया। मैसेज मिलने के बाद पीड़ित जब पुन: उसी एटीएम में उक्त युवको को खोजने आये तो वहां मौजूद उक्त दोनों युवक से पीड़ित ने एटीएम बदल लेने व राशि निकासी करने की बात पूछा और अपना एटीएम रुपया देने की बात कही। जिस पर दोनों युवक अपने एक अन्य सहयोगी के साथ उसे बाहर एटीएम देने के बहाने लेकर गया। इसी बीच तीसरा युवक वहां से बाइक स्टार्ट करके दोनों युवक को लेकर भागने लगा। पीड़ित ने जब हल्ला की तो स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनो युवक को पकड़ लिया गया। वही मौके पर मौजूद एक युवक भागने में सफल रहा। जिसकी पहचान शशि कुमार यादव पिता ओमप्रकाश यादव भंगही के रुप मे की गई है। थानाध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित के लिखित आवेदन पर केस दर्ज कर गिरफ्तार दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस मौके पर थानाध्यक्ष के अलावा अनि शंभु कुमार, कारे पासवान सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
पिकअप में लदे लूट के सामान के साथ दो बदमाश गिरफ्तार यह भी पढ़ें

अन्य समाचार