बदमाशों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

संस, सिमरीबख्तियारपुर (सहरसा): कोसी रेंज के पुलिस उप महानरीक्षक शिवदीप वामनराव लांडे ने एसपी लिपि सिंह के साथ शुक्रवार को बख्तियारपुर थाना का निरीक्षण किया। डीआइजी विभिन्न कार्यों की गहनता से जांच की। इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने इंस्पेक्टर कार्यालय के संचिका की भी जांच कर सभी फाइलों को अपडेट करने एवं लंबित कांड की रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को भेजने का निर्देश दिया। बदमाशों के द्वारा आपराधिक घटना को अंजाम देने के तरीके की भी विस्तृत जानकारी ली और उसी अनुरूप क्राइम कंट्रोल करने के कई टिप्स भी दिए गए। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीआईजी ने बताया कि क्राइम कंट्रोल उनकी प्राथमिकता में शामिल रही है। उन्होंने अपराध पर अंकुश लगाने, अपराधियों की गिरफ्तारी, ससमय कांडों के निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने गंभीर कांड का खुलासा करने, जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखने, शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, सूचना तंत्र को मजबूत करने सहित कई निर्देश दिए। डीआईजी ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की गई। सिमरीबख्तियारपुर प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के निकट पुलिस पिकेट बनाने के सवाल पर कहा कि पुलिस पिकेट बनाना एक प्रशासनिक प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि स्कूल निकट के छात्रावासों को जांच की जाएगी। साथ ही इन इलाकों में सघन गश्ती की जाएगी एवं मनचलों पर अंकुश लगाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान डीएसपी इम्तियाज अहमद, पुलिस इंस्पेक्टर आरपी यादव, थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार मौजूद रहे।

अन्य समाचार