खाद के थोक विक्रेता को क्लीन चीट देने का मामला गहराया, किसान करेंगे आंदोलन

जागरण टीम, परबत्ता (खगड़िया): किसानों की समस्याओं को लेकर नवोदित किसान संघ आंदोलन करेगा। यह फैसला संघ ने भरसो में आयोजित बैठक में लिया। इस मौके पर नवोदित किसान संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामानुज प्रसाद रमन और प्रखंड सचिव मदन मोहन सिंह ने कहा कि परबत्ता समेत संपूर्ण जिले में खाद की कालाबाजारी की जा रही है। जिला कृषि पदाधिकारी के रवैये को लेकर भी किसान नेताओं ने निशाना साधा। कहा कि खगड़िया में एक थोक विक्रेता के गोदाम को सील करने के बाद 24 घंटे के अंदर क्लीन चीट देने के मामले की उच्च स्तरीय जांच हो। आखिर उक्त थोक विक्रेता को कैसे क्लीन चीट दिया गया। किसान नेताओं ने कहा कि खगड़िया के कुछेक थोक विक्रेता फुटकर विक्रेताओं के साथ मनमानी कर रहे हैं। अगर इस दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो जोरदार आंदोलन चलाया जाएगा। यूरिया रहने के बाद भी खगड़िया के एक थोक विक्रेता फुटकर विक्रेताओं को यूरिया नहीं दे रहे हैं। किसान नेताओं ने कहा कि अगर वरीय अधिकारी मामले की संज्ञान नहीं लेंगे, तो परबत्ता के किसान उक्त थोक विक्रेता के गोदाम के आगे धरना देंगे।


जिले के दो कृषि अधिकारियों के बेगूसराय कनेक्शन की जांच की भी मांग की गई। कहा कि जान-बूझकर बड़ी संख्या में किसानों को कृषि इनपुट अनुदान से वंचित रखा गया है। कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी लोगों को दिग्भ्रमित करने की नियत से खाद के खुदरा विक्रेताओं पर गाज गिरा रहे हैं और थोक विक्रेता को क्लीन चीट दे रहे हैं। इस मौके पर मोहन प्रसाद सिंह, धीरेंद्र मिश्र, अरविद कुमार, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार