पार्ट थ्री की परीक्षा तीन मार्च से, 11 केंद्र बनाए गए

जागरण संवाददाता, मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा तीन मार्च से शुरू होगी। कदाचार मुक्त व शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न करने के लिए 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा 15 मार्च को संपन्न होगी। शुक्रवार को मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से केंद्र और केंद्राधीक्षकों की सूची भी जारी कर दी है।आरडी एंड डीजे कालेज मुंगेर परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक डा. सूरज कोनार को बनाया गया है। एसबीएन कालेज गढ़ी रामपुर परीक्षा केंद्र का केंद्राधीक्षक डा. एसएन चौधरी को बनाया गया है। बीरआरएम कालेज मुंगेर परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक निर्मला कुमारी को बनाया गया है। कोशी कालेज खगड़िया परीक्षा केंद्र का केंद्राधीक्षक डा. जयनंदन सिंह को बनाया है। महिला कालेज खगड़िया परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक सुशीला कुमारी को बनाया गया है। डीएसएम कालेज झाझा परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक मु. अलाउद्दीन को बनाया गया है। केकेएम कालेज जमुई परीक्षा केंद्र के केद्राधीक्षक डा. जयरुप प्रसाद को बनाया गया है।केएसएस कालेज लखीसराय परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक डा. अजय कुमार को बनाया गया है। बीएनएम कालेज बडहिया परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक डा. आशुतोष कुमार को बनाया गया है। आरडी कालेज शेखपुरा परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक दिवाकर प्रसाद को बनाया गया है। एसकेआर कालेज बरबीधा परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक डा. नवल कुमार को बनाया गया है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से एक बजे तक होगी, जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से पांच बजे तक होगी। परीक्षा को ए, बी, सी, डी और ई ग्रुप में बाटा गया है।परीक्षा में कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा। इस संदर्भ में मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. रामशीष पूर्वें ने बताया कि स्नातक थ्री की परीक्षा 11 परीक्षा केंद्रों पर तीन मार्च से शुरू होगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। परीक्षा में कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा। परीक्षा की लगभग तैयारी पूरी कर ली गई है।


अन्य समाचार