बहादुरगंज में आपराधिक गिरोह सक्रिय, पुलिस हो चुकी है निष्क्रिय

संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज) : बहादुरगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं से आमजन दहशत की जिदगी जी रहे हैं। आपराधिक तत्व का मनोबल इतना बढ़ गया है कि कही भी किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम देने में नहीं हिचकते हैं। चाहे गांव देहात हो या फिर नगर पंचायत मुख्यालय। ग्रामीण क्षेत्र के लोग बढ़ती चोरी की घटना से दहशत में हैं। वहीं शहरी क्षेत्र के लोग भी चोरी और छिनतई की घटना से भयभीत हैं।

अपराधी कब किसके घर में चोरी कर ले और कब किसके पीछे लगकर रुपये या अन्य सामान छिनतई कर से कहना मुश्किल हो गया है। लगातार ऐसी घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के पकड़ में नहीं आने के कारण आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को बदमाशों द्वारा रजिस्ट्री कार्यालय के समीप सीएसपी संचालक से 1.35 लाख रुपये छिनतई मामले में पुलिस अब तक अपराधियों का सुराग ही खोज रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को अब तक बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया है। बीते कुछ महीनों में रहमानगंज चौक में कई दुकानों में चोरी की घटना हो चुकी है। किसी भी मामले का पुलिस प्रशासन द्वारा उजागर नहीं हो पाया है। जिस कारण अब चोरी की घटना को लेकर अधिकांश पीड़ित लोग पुलिस प्रशासन को लिखित सूचना देना तक नहीं चाहते हैं। वहीं बाइक चोर गिरोह के सदस्य भी ग्रामीण क्षेत्र के साथ नगर पंचायत में सक्रिय है। एक के बाद एक बाइक की चोरी हो रही है लेकिन चोरी की बाइक के साथ चोर की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है। आपराधिक वारदात को उजागर करने में बहादुरगंज थाना पुलिस की निष्क्रियता के कारण लोगों की गाढ़ी कमाई पर चोर, अपराधी हाथ साफ कर रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठ तमाशा देख रही है। आपराधिक घटना पर लगाम नहीं लगने के कारण धीरे-धीरे लोगों के अंदर आक्रोश पनपता जा रहा है। लोगों ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को संज्ञान लेकर मामले का उजागर कर अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ लोगों की सुरक्षा मुकम्मल करने की मांग की है।

अन्य समाचार